Hapur News : डीजीपी के चाबुक के बाद हटाए गए एसपी व एएसपी, आईजी के माफी मांगने के बाद मामला नहीं हुआ शांत

डीजीपी के चाबुक के बाद हटाए गए एसपी व एएसपी, आईजी के माफी मांगने के बाद मामला नहीं हुआ शांत
UPT | अभिषेक वर्मा

Jul 18, 2024 01:35

रातों रात नया कप्तान और एडिशनल एसपी रात में ही ज्वाइन करवाया गया? अभिषेक वर्मा आईपीएस इस सरकार के सबसे खास और चहेते अफसर रहे हैं। तब ऐसा क्या हुआ?

Jul 18, 2024 01:35

Short Highlights
  • रातों रात हुई हापुड़ में नए कप्तान और एडिशनल एसपी की ज्वाइनिंग
  • अभिषेक वर्मा आईपीएस सरकार के सबसे खास चेहरे रहे
  • 112 की काल के बाद हापुड पुलिस पहुंची रामा अस्पताल 
Hapur News : आधी रात हापुड़ के एसपी और एडिशनल एसपी को हटाने के पीछे के कारणों की जबरदस्त चर्चा है। ऐसा क्या हो गया की इतनी बड़ी कार्रवाई हुई और रातों रात नया कप्तान और एडिशनल एसपी रात में ही ज्वाइन करवाया गया? अभिषेक वर्मा आईपीएस इस सरकार के सबसे खास और चहेते अफसर रहे हैं। तब ऐसा क्या हुआ?

112 की काल के बाद हापुड़ पुलिस रमा अस्पताल गई 
अस्पताल के गार्डों ने दरोगा को ही धक्के देकर बाहर कर दिया था, अस्पताल पर पुलिस के साथ हुई, अभद्रता के चलते पुलिस फोर्स के साथ एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा, एडिशन एसपी वहां गए थे। मामला शांत भी हो गया था बाद में अस्पताल के मालिक ने "ऊपर" शिकायत कर दी। अपने अधीनस्थों पुलिस के मान सम्मान को बचाने के चलते SP हापुड़ पर गाज गिर गई। बड़े बड़े मामलों में खामोश रहने वाले डीजीपी अचानक हाइपर एक्टिव हो गए। 

लखनऊ से फोन आने के बाद 
एडीजी जोन मेरठ, IG रेंज मेरठ भी हापुड़ पहुंच गए और रामा हॉस्पिटल के मालिक को बहुत मान मन्नव्वल की लेकिन उनका साफ कहना है पुलिस वालों को उनकी औकात दिखा दूंगा। बताते हैं आईजी नचिकेता झा ने माफी भी मांगी लेकिन मालिक नाराज ही रहे। ऊपर से आए फोन ने पुलिस विभाग में रामा हॉस्पिटल का स्ट्रॉन्ग कनेक्शन और उनकी हैसियत दिखा दी।

एडीजी आईजी के हापुड़ पहुंचने से पहले ही ऊपर से फोन आ गया
एसपी को तत्काल जिला छोड़ने को कहा गया। एडीजी आईजी के हापुड़ पहुंचने से पहले ही ऊपर से फोन आ गया की एसपी हापुड़ और एडिशनल एसपी को हटा दिया गया है, आईजी रेंज मेरठ नचिकेता झा अभी जनपद हापुड़ में है और रामा हॉस्पिटल वालों को मना रहे हैं। नए एसपी ने ज्वाइन कर लिया है।

खामियाजा कार्रवाई के रूप में पुलिस को भोगना पड़ा
पुलिस विभाग और मीडिया में चर्चा है की बड़े बड़े मामलों में कार्रवाई नहीं होती लेकिन रामा हॉस्पिटल पर हाथ डालने का खामियाजा कार्रवाई के रूप में पुलिस को भोगना पड़ा। शेर को सवा शेर मिल गया। डीजीपी की लचर कार्यशैली और मातहतों पर प्रभावी नियंत्रण का अभाव विभाग, मीडिया और पावर कॉरिडोर में चर्चा का विषय है।

Also Read

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ अभद्र कमेंट करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा 

13 Sep 2024 09:46 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा डीएम की आईडी से ट्विटर पर बवाल : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ अभद्र कमेंट करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा 

सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर डीएम की आईडी से लिखा गया, "अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो"। यह टिप्पणी कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, हालांकि बाद में इसे डीएम की आईडी से हटा दिया गया। और पढ़ें