नोएडा डीएम की आईडी से ट्विटर पर बवाल : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ अभद्र कमेंट करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ अभद्र कमेंट करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा 
UPT | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नोएडा के डीएम मनीष कुमार।

Sep 13, 2024 21:46

सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर डीएम की आईडी से लिखा गया, "अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो"। यह टिप्पणी कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, हालांकि बाद में इसे डीएम की आईडी से हटा दिया गया।

Sep 13, 2024 21:46

Noida News : गौतमबुद्ध नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मनीष कुमार वर्मा की आधिकारिक ट्विटर आईडी से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत के एक वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। यह घटना तब हुई जब श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक टिप्पणी की थी।

क्या है वायरल पोस्ट
सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर डीएम की आईडी से लिखा गया, "अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो"। यह टिप्पणी कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, हालांकि बाद में इसे डीएम की आईडी से हटा दिया गया।

डीएम पर भड़कीं सुप्रिया
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह डीएम नोएडा हैं, पूरे जिले की जिम्मेदारी है। देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार जरूर देखे जाएं। साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है - और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं।" दर्ज होगा मुकदमा 
गौतमबुद्ध नगर डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। डीएम कार्यालय का दावा है कि उनकी आईडी हैक की गई थी और वे इस घटना की जांच करवा रहे हैं। साइबर सेल को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

Also Read

नोएडा में मेट्रो एक्वा लाइन का होगा विस्तार,  700 करोड़ से अधिक का आएगा खर्च

22 Nov 2024 08:16 PM

गौतमबुद्ध नगर यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला : नोएडा में मेट्रो एक्वा लाइन का होगा विस्तार, 700 करोड़ से अधिक का आएगा खर्च

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को मंत्री परिषद् की बैठक की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा... और पढ़ें