Hapur News : जिले में 137 हेल्थ वेलनेस सेंटर बनेंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपचार की बढ़ेगी सुविधा

जिले में 137 हेल्थ वेलनेस सेंटर बनेंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपचार की बढ़ेगी सुविधा
uttar pradesh times | 137 हेल्थ वेलनेस सेंटरों का बदलेगा नाम

Dec 30, 2023 14:20

दो साल के अंदर ही इनका नाम फिर से परिवर्तित किया जा रहा है, अब इन केंद्रों को मंदिर के नाम से जोड़ा है, 137 हेल्थ वेलनेस सेंटरों का नाम बदलकर अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया जा रहा है...

Dec 30, 2023 14:20

Short Highlights
  • 137 हेल्थ वेलनेस सेंटरों का नाम बदलकर अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया जा रहा है।
  • इन केंद्रों में उपचार सुविधा भी बढ़ाई जाएगी।
Hapur News :  हापुड़ जिले में 137 उप स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ वेलनेस सेंटर का नाम बदलने जा रहा  है। हेल्थ वेलनेस सेंटर अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से जाने जाएंगे। इनकी रंगाई पुताई और नाम बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। 12 जांच के साथ मरीजों को टेलीमेडिसन और उपचार की सुविधा भी मिलेगी, जिससे मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा।

पारपा से हुई इसकी शुरूआत
दरअसल, जिले के गांव और शहरी इलाके में 181 के करीब उप स्वास्थ्य केंद्र थे। शासन से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति के साथ ही इन केंद्रों का नाम बदलकर हेल्थ वेलनेस सेंटर रखवा दिया। दो साल के अंदर ही इनका नाम फिर से परिवर्तित किया जा रहा है, अब इन केंद्रों को मंदिर के नाम से जोड़ा है। शासन की मंशा भले ही कुछ हो, लेकिन स्थानीय लोगों में चर्चा है कि अयोध्या में राम मंदिर की लोकप्रियता के मद्देनजर ही यह कदम उठाया गया है। बहरहाल, 137 हेल्थ वेलनेस सेंटरों का नाम बदलकर अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया जा रहा है। पारपा से इसकी शुरूआत हुई है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नीचे (आरोग्यं परमं धनम) भी लिखवाया जा रहा है। हेल्थ वेलनेस सेंटर में उच्चरक्तचाप, टीबी, मधुमेह, बीपी, यूरिन, एएनसी, सीबीसी की जाँच की जा सकेगी।

क्या बोले सीएमओ
जिले के मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया की हेल्थ वेलनेस सेंटर का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखा जा रहा है, इसका कार्य जिले में शुरू हो गया है। ऐसे 137 केंद्र हैं और इन केंद्रों में उपचार सुविधा भी बढ़ाई जाएगी।
 

Also Read

नवागत आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद ने किया कार्यभार ग्रहण, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

20 Jan 2025 09:13 PM

मेरठ Meerut News : नवागत आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद ने किया कार्यभार ग्रहण, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

नवागत आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद ने आज आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता के दृष्टिगत... और पढ़ें