बुधवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बहुत खूबसूरत नजारा देखने को मिला। बुलंदशहर रोड पर स्थित सांप्रदायिक सद्भाव का परिचय देते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया।
हापुड़ में दिखा भाईचारा : मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
Jul 31, 2024 16:59
Jul 31, 2024 16:59
- हापुड़ जिले में सावन माह में दिखा प्रेममय नजारा
- कांवड़ियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की पुष्प वर्षा
भाईचारा नजारा देखने को मिला
एक ओर जहां देश में बिगड़ते माहौल में तमाम लोग आग को हवा देने का काम करते हैं, वहीं दूसरी ओर हर समुदाय में ऐसे लोग भी हैं जो समय-समय पर सामप्रदायिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने के लिए आगे आते हैं। हापुड़ जिले में भी ऐसा ही प्रेममय नजारा देखने को मिला है। जो पूरे देश के लिए मिसाल बन रहा है। बुलंदशहर रोड पर स्थित सांप्रदायिक सद्भाव का परिचय देते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। सावन के पवित्र महीने में कांवड़ियों की श्रद्धा का ऐसा सम्मान कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाई चारे का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।
ये रहे मौजूद
इस स्वागत के दौरान दौरान मौलाना कारी इरशाद, छोटे खा, फैज अंसारी, बाबू अंसारी, हुसमुदीन सैफी, चंद, बाबू सियालिया, कबीर खान, ओरेंजिएब सैफी, इलियास अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें