Hapur News : कांवड़ियों की सेवा करने पर मुस्लिम युवक को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

कांवड़ियों की सेवा करने पर मुस्लिम युवक को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
UPT | कांवड़ यात्रा

Aug 11, 2024 00:50

उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित एक गांव निवासी मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने गांव के कुछ लोगों पर धमकी देने और गांव छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है...

Aug 11, 2024 00:50

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित एक गांव निवासी मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने गांव के कुछ लोगों पर धमकी देने और गांव छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीडित का कहना है उसने कावंड यात्रा के दौरान हिंदू धर्म के कुछ लोगों के साथ एक कांवड़ सेवा शिविर लगाया था। जिसमें शिवभक्तों के लिए जलपान और रुकने की व्यवस्था की गई थी। अब इस मामले में पीडित ने थाने में शिकायत देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

कांवड़ यात्रा के दौरान लगाया था सेवा शिविर
जानकारी के अनुसार, हापुड के वैठ गांव निवासी कारी अब्दुल्ला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान उसने हिंदू धर्म के कुछ लोगों के साथ मिलकर एक कांवड़ सेवा शिविर लगाया था। इस दौरान शिविर में आने वाले कांवड़िये भगवान शिव के जयकारे लगा रहे थे, उसने भी जयकारें लगा दिए। 

गांव के कुछ लोगों पर धमकी देने का आरोप
जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप है कि वीडियो देखने के बाद से गांव के ही रहने वाले कुछ लोग उससे रंजिश रखने लगे। पीडित का कहना है कि आरोपियों ने उसके फोटो पर कट का निशान लगाकर पोस्टर भी गांव में चस्पा कर दिए हैं। इसके कारण वो और उसका परिवार में डर का माहौल है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। यह मामला बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इस मामले में स्याना कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read

विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

19 Sep 2024 01:26 AM

गाजियाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाज़ियाबाद दौरा : विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

विधायक नंद किशोर गुर्जर पिछले कुछ महीनों से गाज़ियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं, वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लगातार शिकायतें कर रहे हैं। और पढ़ें