Hapur News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत से गांव में मातम

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत से गांव में मातम
UP Times | हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत

Dec 29, 2023 17:04

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गांव रमपुरा के जंगल में लकड़ी लेने गईं दो महिलाओं पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई...

Dec 29, 2023 17:04

Hapur News : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गांव रमपुरा के जंगल में लकड़ी लेने गईं दो महिलाओं पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार गांव बनखंडा निवासी शांति (52) और किरन (54) रमपुरा के जंगल में लकड़ी लेने गईं थीं। वह लकड़ी लेते हुए नहर की पटरी पर पहुंच गई। इसी बीच वहां से गुजर रही हाइटेंशन लाइन का तार अचानक टूट गया और उसकी चपेट में आकर दोनों महिलाओं की मौक पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दोनों महिलाओं के शरीर बुरी तरह से झुलस गए और कई जगहों से त्वचा जल गई। शवों की हालत काफी खराब  दिखाई पड़ रही थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर विद्युत निगम के अधिकारियों को भी हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है, कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Also Read

व्यापारियों ने उठाया RRTS द्वारा रैपिड रेल हेतु अंडरग्राउंड पिलरों का निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग में आई दरार का मामला

5 Nov 2024 09:46 PM

मेरठ Meerut Udyog Bandhu meeting : व्यापारियों ने उठाया RRTS द्वारा रैपिड रेल हेतु अंडरग्राउंड पिलरों का निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग में आई दरार का मामला

उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में कुल 21 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। और पढ़ें