प्रधानाध्यापक ने 100 रुपये देकर मीट मंगवाया था। प्रधानाध्यापक ने एक छात्र से पूछा क्या वो मीट खाएगा। इस पर छात्र ने मना कर दिया। प्रधानाध्यापक इकबाल ने छात्र के छोटे भाई से मीट खाने को कहा।
छात्रों को जबरन मांस खिला रहा था मुस्लिम प्रधानाध्यापक : मेरठ में स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा, बीएसए ने निलंबित कर जांच बैठाई
Aug 13, 2024 02:58
Aug 13, 2024 02:58
- बीएसए कार्यालय पहुंचे परिजनों ने की शिकायत
- बीएसए ने संज्ञान में आए मामले की जांच कराई
- प्रधानाध्यापक इकबाल को बीएसए ने किया निलंबित
बच्चों ने शिकायत अपने घर पर की
इस पर बच्चों ने शिकायत अपने घर पर की। जहां से बच्चों के परिजन उनके पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने शिकायत का संज्ञान लेकन तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट देने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम मोहन अस्थाना ने प्रथम दृष्टया जांच में प्रधानाध्यापक को दोषी पाया। उन्होंने इसकी रिपोर्ट तुरंत बीएसए को दी। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को तुरंत निलंबित कर दिया।
विकलांग छात्र को जबरन खिलाया मीट
छात्रों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने 100 रुपये देकर मीट मंगवाया था। प्रधानाध्यापक ने एक छात्र से पूछा क्या वो मीट खाएगा। इस पर छात्र ने मना कर दिया। प्रधानाध्यापक इकबाल ने छात्र के छोटे भाई से मीट खाने को कहा। छात्र का छोटा भाई विकलांग हैं। छात्र ने कहा कि उसका छोटा भाई भी मीट नहीं खाता है। इस पर प्रधानाध्यापक ने कहा तू नहीं खा रहा तो इसको खाने दे। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने जबरन छात्र के छोटे भाई को मीट खिलाया। परिजनों ने थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दी है।
Also Read
23 Nov 2024 11:40 AM
संगठन लोगों में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था। और पढ़ें