प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी से अधिक भारी बारिश होने के आसार हैं। इससे धान की रोपाई के लिए उपयुक्त बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
Today Weather Update : आज रफ्तार पकड़ेगा मानसून, इन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी
Jul 11, 2024 01:58
Jul 11, 2024 01:58
- तीन से चार दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी
- दो दिन से धीमी थी मानसून की चाल, आज बारिश पकड़ेगी रफ्तार
- पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक झमाझम बारिश
तापमान सामान्य से कम
बीते दिनों लगातार बारिश का असर तापमान पर रहा। जिसके कारण दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहा है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा। मेरठ में तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। मंगलवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो रात का तापमान मेरठ में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
आज बुधवार के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती,सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर आदि तराई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड, बुलंदशहर, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में मध्यम बारिश होने की आशंका है। वहीं देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर आदि में गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Also Read
19 Dec 2024 04:13 PM
वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार होने से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को अब दिल्ली या गाजियाबाद जाने की जरूरत नहीं होगी। अब मेरठ से ही वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से अयोध्या और वाराणसी तक लोग जा सकेंगे। और पढ़ें