बोरे में हलचल और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मासूम को बोरे से निकालकर उसके परिवार वालों को जानकारी दी थी। परिवार के लोग मासूम को लेकर थाने पहुंचे थे और अपहरणकर्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना : दो नाबालिग लड़कों ने आठ साल के मासूम का अपहरण कर दबा दिया गला, जानें क्या हुआ उसके बाद
Oct 31, 2024 23:27
Oct 31, 2024 23:27
- 11 और 13 साल के हैं दोनों आरोपी
- आरोपियों ने मरा समझकर बोरे में बंद किया और कब्रिस्तान में फेंक दिया
क्या है पूरा मामला
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली इरफाना ने अपने बेटे उमर को अगवा करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इरफाना का पति समर गार्डन पोदीने वाले खेत निवासी जमालुद्दीन सऊदी अरब में नौकरी करता है। इरफाना का कहना था कि उमर मस्जिद में पढ़ने के लिए घर से गया था। कुछ देर बाद जब उमर का छोटा भाई मस्जिद में पहुंचा तो वह वहां नहीं था। घर आकर उसने मां को जानकारी दी। लगभग आधे घंटे बाद मासूम कब्रिस्तान व श्मशान के पास बोरे में बंद मिला।
बोरे में हलचल और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मासूम को बोरे से निकालकर उसके परिवार वालों को जानकारी दी थी। परिवार के लोग मासूम को लेकर थाने पहुंचे थे और अपहरणकर्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में 11 और 13 साल के दो किशोरों को पकड़ा गया है। किशोर न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की गई है। दोनों ने झगड़े के बाद बच्चे को बोरे में बंद कर फेंक दिया था।
पुलिस ने कर दिया खुलासा
पुलिस के मुताबिक सोमवार को 8 साल के उमर पुत्र जलालुद्दीन का मदरसे में उर्दू पढ़ने जाते समय अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने पहले मासूम की पिटाई की उसके उसका गला दबाकर मरा समझने के बाद बोरे में बंदकर एक कब्रिस्तान में फेंक दिया था। बोरे में हलचल और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मासूम को बोरे से निकाला और उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर उमर की मां इरफाना ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर उसके पड़ोस के दो किशोरों को हिरासत में लेने के बाद घटना का सनसनीखेज खुलासा कर दिया।
Also Read
1 Nov 2024 12:21 AM
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के बाद सोसाइटी के लोग टावर के नीचे इकट्ठा हो गए और एहतियातन पड़ोस के फ्लैट्स को खाली करा लिया गया। दिवाली की रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस तरह के कई हादसे हुए हैं। अब तक तीन हाउसिंग सोसाइटी में आग लगने की सूचनाएं आ चुकी हैं। और पढ़ें