आरोप है कि युवक पीड़ित युवती को एक मकान में ले गया। जहां पर उसको कोल्डड्रिंक में नशीली गोलियां पिलाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
Meerut News : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दिल्ली की युवती को मेरठ बुलाकर किया दुष्कर्म
Dec 20, 2024 09:16
Dec 20, 2024 09:16
- युवती को कोल्डड्रिक में पिलाई नशीली दवा
- युवती के परिजनों ने थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट
- थाना परतापुर कर रही आरोपी युवक की तलाश
परिजनों ने तहरीर के माध्यम से जानकारी दी
युवती को लेकर थाने पहुंचे परिजनों ने तहरीर के माध्यम से जानकारी दी कि उनकी बेटी की पांच माह पूर्व परतापुर गांव निवासी शनि से उसकी दोस्ती हुई थी। 15 दिसंबर को युवक ने उनकी बेटी को मेरठ आने के लिए कहा। युवती ने मना किया। जिसके बाद युवक ने दबाव बनाते हुए युवती से खुदखुशी कर लेने की बात कही। बताया कि युवक ने युवती को वीडियों काल कर हाथ की नश काटने की धमकी दी। युवक की बातों को सुनकर युवती घबराकर मेरठ आ गई।
युवक पीड़ित युवती को एक मकान में ले गया
आरोप है कि युवक पीड़ित युवती को एक मकान में ले गया। जहां पर उसको कोल्डड्रिंक में नशीली गोलियां पिलाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उनकी बेटी को परतापुर बाईपास पर छोडकर फरार हो गया। होश में आने पर किसी तरह युवती अपनी मौसी के घर गाजियाबाद पहुंची और परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन युवती को लेकर परतापुर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है।
Also Read
20 Dec 2024 03:27 PM
कैंसर की बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग पिता ने बताया कि अपने बेटी की बेबसी देखकर वह खामोश हो गए। वह कहती थी कि फराज जो कहेगा, उसे वो करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो वह...। और पढ़ें