Meerut News : मेरठ में भट्ठा मालिक के इकलौते बेटे की अपहरण के बाद हत्या, शव गड्ढे में दबाया

मेरठ में भट्ठा मालिक के इकलौते बेटे की अपहरण के बाद हत्या, शव गड्ढे में दबाया
UPT | भट्ठा मालिक के इकलौता बेटे का फाइल फोटो।

May 04, 2024 15:44

योगेंद्र अपहरण से पहले ओला बुक की थी। इसके बाद योगेन्द्र का अपहरण किया था। पुलिस ने ओला को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि पुलिस ने ओला से कुछ नशीला इंजेक्शन और लोहे की रॉड...

May 04, 2024 15:44

Short Highlights
  • गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना नंद ग्राम के गांव सिकरोड पर है भटठा
  • अजराड़ा निवासी युवक को अपना गैराज दिया हुआ था किराए पर 
  • ओला कैब में पहले नशीला इंजेक्शन की लगाई ओवर डोज फिर हत्या
Meerut News : मेरठ में गाजियाबाद के भट्ठा मालिक के इकलौते बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को गड्ढे में दबा दिया गया। पुलिस ने पूरे मामले को खोल दिया और किराएदार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने 40 हजार रुपए के लिए भट्ठा व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या की है। आरोपी ने हत्या के बाद शव सिवाया के जंगल में गड्ढे में दबाया है। आज आरोपी की निशानदेही पर गाजियाबाद पुलिस ने शव गड्ढे से बरामद कर लिया है। 

योगेंद्र ऑफिस बंद कर निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा
गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना नंद ग्राम के गांव सिकरोड़ निवासी देवेंद्र शर्मा भट्ठा व्यापारी है। उनके दो बेटी और एक बेटा योगेंद्र उर्फ गोलू है। देवेंद्र ने बताया कि उनका बेटा सिकरोड रोड पर डीके ट्रेडर्स के नाम से ऑफिस चलाता था। बीती एक मई को योगेंद्र ऑफिस बंद कर निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। तलाशने के बाद बेटे योगेंद्र का सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने नंद ग्राम थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई।
बताया जाता है कि विकास निवासी अजराड़ा जिला हापुड़ को उनके बेटे योगेंद्र ने अपना गैराज किराए पर दिया था। जब मामले में विकास से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि योगेंद्र गैराज में बाइक खड़ी करके गया था। इसके बाद से बात नहीं हुई। 

शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर सख्ती की
परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो विकास परिजनों के साथ योगेंद्र की तलाश करता रहा। विकास घर से लेकर थाने तक उनके साथ रहा। पुलिस को विकास पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर सख्ती की। आखिरकार पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया और पूरा सच उगल डाला।
पूछताछ के बाद उसने बताया कि योगेंद्र अपहरण से पहले ओला बुक की थी। इसके बाद योगेन्द्र का अपहरण किया था। पुलिस ने ओला को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि पुलिस ने ओला से कुछ नशीला इंजेक्शन और लोहे की रॉड बरामद की है। आरोपी ने नशीला इंजेक्शन देकर योगेंद्र को बेहोश किया था। इसके बाद उसकी हत्या की। 
विकास ने बताया कि योगेंद्र की हत्या कर मेरठ के दौराला थाने के गांव सिवाया के जंगल में दबा दिया। आरोपी की निशानदेही पर नंद ग्राम पुलिस शनिवार को दौराला पहुंची और दौराला पुलिस के साथ सिवाया गांव में घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने गड्ढे से योगेंद्र का शव बरामद कर लिया। 

40 हजार रुपयों के लिए योगेंद्र की हत्या !
पिता देवेंद्र ने बताया कि योगेंद्र ने विकास को गैराज किराय पर दिया था। 40 हजार तो विकास ने किस्तों में दे दिए थे। लेकिन 40 हजार बकाया थे। योगेंद्र पैसों को लेकर दबाव बना रहा था। इस कारण योगेंद्र की हत्या की गई। हालांकि, परिजन इसको मानने को तैयार नहीं है। 

Also Read

बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

7 Jul 2024 11:19 PM

मेरठ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की घोषणा : बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने ने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। और पढ़ें