Meerut News : मेरठ में कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज ने मनाई लौह पुरुष सरदार पटेल की 149वीं जयंती

मेरठ में कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज ने मनाई लौह पुरुष सरदार पटेल की 149वीं जयंती
UPT | मेरठ में कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज ने मनाई लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती

Nov 10, 2024 23:02

सरदार पटेल एक महान व्यक्ति थे। जिन्होंने सैकड़ों रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया था ऐसे महान शख्सियत महापुरुष की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित होना चाहिए।

Nov 10, 2024 23:02

Short Highlights
  • प्यारेलाल शर्मा स्मारक हॉल में किया आयोजन
  • नई पीढ़ी को पटेल के मार्गदर्शन पर चलने के लिए किया प्रेरित
  • समाज को युवाओं को शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने का आह्वान
Meerut News : आज कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ द्वारा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 149वीं जयंती मनाई गई। कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज ने इस कार्यक्रम को सामाजिक समारोह का नाम दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्यारेलाल शर्मा स्मारक हाॅल में आयोजित किया गया।

समारोह का उद्घाटन इन्दिरा रानी द्वारा किया गया
समारोह की अध्यक्षता कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ के अध्यक्ष मुकेश चन्द पटेल ने की व संचालन महिला सचिव अलका पटेल ने किया। समारोह का उद्घाटन इन्दिरा रानी द्वारा किया गया। दीप प्रत्ज्वलित पुष्पा पटेल द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उमेश कुमार सिंह (राष्ट्रीय महासचिव, कुर्मी क्षत्रिय महासभा) व विशिष्ठ अतिथि आशीष वर्मा सहायक महाप्रबंधक आईटी, बीएसएन एल मेरठ, डाॅक्टर कामता प्रसाद गंगवार (सेवानिवृत्त वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ) डॉक्टर सीमा कटियार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (होम्योपैथिक) मेरठ डॉक्टर हरिओम कटियार, सह निदेशक उद्यान सरदार वल्लभभाई कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, विद्या गंगवार राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी, तस्वीर सिंह चपराना चेयरमैन क्रान्तिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

नई पीढ़ी को सरदार पटेल के मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया
कार्यक्रम में समाज को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने नई पीढ़ी को सरदार पटेल के मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा कि आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री अगर सरदार पटेल होते तो आज देश की तस्वीर ही कुछ और होती। कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ के अध्यक्ष मुकेश चन्द पटेल ने कहा कि सरदार पटेल एक महान व्यक्ति थे। जिन्होंने सैकड़ों रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया था ऐसे महान शख्सियत महापुरुष की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित होना चाहिए।

मेधावी विद्यार्थियों को पाँच-पाँच हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई
वक्ताओं ने कहा कि समाज को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के आदर्शो पर चलते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके शिक्षा के प्रसार को बढ़ाना होगा। समारोह में कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ द्वारा समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिनमें टॉपर रहे मेधावी विद्यार्थियों को पाँच-पाँच हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। जिसमे अयान कुमार, विशेष पटेल, वंश पटेल, नन्दिनी, व प्राची को पुरस्कृत किया गया व अभिनव वर्मा, सिमरन वर्मा, शिवानी वर्मा, वर्निका पटेल और तनवी पटेल को सम्मानित किया गया।

चयनित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया 
कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रेश्रा पटेल, श्रद्धा पटेल, दृष्टी, आराध्या पटेल, नैतिक पटेल, छवि पटेल,  आब्या पटेल, आलिया, अंशुल निशांत पटेल विशाल पटेल, तन्वी भारद्वाज, नंदनी, गौरी पटेल, तान्या आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनीश कुमार पटेल, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, सुशील कुमार पटेल, दिनेश कुमार, सुरेश चंद, नवीन कुमार एडवोकेट, सोहनलाल, सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार पटेल, अशोक पटेल, सतीश पटेल, अखिलेश वर्मा, शशिबाला पटेल, बरखा पटेल, मंजू पटेल, सावित्री देवी, प्रतिभा पटेल, आदि उपस्थित रहे।

Also Read

स्मार्ट ताऊ और डिजिटल ताई लोगों को प्रीपेड मीटर के बताएंगे फायदे, मुहिम आज से

13 Nov 2024 10:17 AM

मेरठ Meerut News : स्मार्ट ताऊ और डिजिटल ताई लोगों को प्रीपेड मीटर के बताएंगे फायदे, मुहिम आज से

एमडी ईशा दुहन के निर्देश के बाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा, लेकिन पांच फीसदी उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर को चेक मीटर रूप में स्थापित रहने दिया जाएगा। और पढ़ें