ग्रेटर नोएडा में फिर अटकी लिफ्ट : 20 मिनट तक बुजुर्ग महिला और मासूम बच्ची फंसी रही, ऐसे बची जान

20 मिनट तक बुजुर्ग महिला और मासूम बच्ची फंसी रही, ऐसे बची जान
UPT | ग्रेटर नोएडा में फिर अटकी लिफ्ट

May 16, 2024 13:38

रक्षा अडेला सोसाइटी में पानी के बाद अब लिफ्ट संकट की समस्या उभरी है, जिसके चलते कई निवासी फंसे रह गए। बुधवार की रात को हाउसिंग सोसाइटी में एक लिफ्ट कई मिनटों तक अटकी रही...

May 16, 2024 13:38

Greater Noida West : रक्षा अडेला सोसाइटी में पानी के बाद अब लिफ्ट संकट की समस्या उभरी है, जिसके चलते कई निवासी फंसे रह गए। बुधवार की रात को हाउसिंग सोसाइटी में एक लिफ्ट कई मिनटों तक अटकी रही। इसका एक वीडियो भी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि रक्षा अडेला सोसाइटी में पिछले दिनों से पानी की समस्या थी। पानी की सप्लाई अभी तक ठीक नहीं हुई है।

अचानक क्यों रुक जाती है लिफ्ट
सोसाइटी के एओए पदाधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की रात को टावर-K में एक लिफ्ट अटक गई थी। दरअसल, अगर सोसाइटी में बिजली कट हो जाती है तो बेकअप की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से अचानक लिफ्ट फंस जाती है। ऐसे में जनहानि का खतरा बढ़ जाता है। इसकी शिकायत काफी बार बिल्डर से की गई, लेकिन वह कोई ध्यान नहीं देता और हर्जाना निवासियों को चुकाना पड़ता है।

इससे है सोसाइटी के लोग परेशान
उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात को लिफ्ट में करीब 20 मिनट तक एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला और छह वर्षीय बच्ची फंसी रही। इस घटना के बाद निवासियों में रोष है। इससे पहले सोसाइटी में पानी की किल्लत है। रक्षा अडेला हाउसिंग सोसाइटी में लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। सोसाइटी में 14 टावर हैं, जिनमें करीब 900 परिवार रहते हैं।

Also Read

देश भर में बनेंगे 12 नए हाई-टेक औद्योगिक नगर, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर 

27 Jul 2024 01:27 PM

गौतमबुद्ध नगर मेक इन इंडिया को बूस्ट : देश भर में बनेंगे 12 नए हाई-टेक औद्योगिक नगर, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर 

इस कदम से देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण की हिस्सेदारी बढ़ाने और रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। ये परियोजनाएं गतिशील आर्थिक केंद्र बन जाएंगी जो विकास और नवाचार को बढ़ावा देंगी... और पढ़ें