एसीपी ने बताया कि आरोपी आफताब के खिलाफ चोरी, चेन स्नेचिंग और लूट के 18 और केतन के खिलाफ 36 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में पुलिस टीम पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो को लगी गोली
Jan 17, 2025 16:54
Jan 17, 2025 16:54
- बृहस्पतिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
- घायल बदमाश लूट और चेन स्नैचिंग की वारदात को देते थे अंजाम
- लुंबिनी अपार्टमेंट के पास हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
40 से अधिक मुकदमें दर्ज
पुलिस मुठभेड़ के बाद बागपत के खामपुर लुहारी निवासी केतन और जनता मजदूर कॉलोनी वेलकम दिल्ली निवासी आफताब उर्फ लुकमान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के थानों में चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग के अलावा आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों अपराधों के आरोप में 40 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 16 जनवरी की रात लुंबिनी अपार्टमेंट के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान यूपी गेट की ओर से दो बाइक सवार को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों बाइक लेकर पुलिया तरफ भागे। कच्चे रास्ते पर बाइक अनियंत्रित होकर गिरी तो आरोपियों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी। जबावी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और पकड़े गए हैं। पूछताछ में पता चला कि घायल आरोपी केतन और आफताब हैं।
केतन के खिलाफ 36 से अधिक मुकदमे दर्ज
एसीपी ने बताया कि आरोपी आफताब के खिलाफ चोरी, चेन स्नेचिंग और लूट के 18 और केतन के खिलाफ 36 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ट्रांस हिंडन एरिया में मोबाइल छीनने व चोरी की वारदातों को अंजाम देने की घटना में अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों के पास से दो तमंचे और दो कारतूस समेत 5,300 रुपये की नकदी बरामद हुई है। इसके अलावा तीन कारतूस के खोखे आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं।
Also Read
17 Jan 2025 09:31 PM
राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्रालय की ओर से आज अंतराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों अर्जुन अवार्ड दिया गया। और पढ़ें