कमल के एक फूल का दाम 100 से 150 रुपये तक रहा। देहात क्षेत्रों में कमल के फूल का दाम शहरी क्षेत्र की अपेक्षा कम रहा। देहात में कमल के एक फूल की कीमत 60 से 100 रुपये के बीच रही।
Diwali 2024 : दिवाली पर दो दिन में बिकी 40 लाख मालाएं, 15 करोड से अधिक का फूलों का कारोबार
Nov 01, 2024 08:54
Nov 01, 2024 08:54
- तीन गुना दाम में बिकी गेंदा के फूल की मालाएं
- 80 से 100 रुपये किलो तक बिका गेंदा
- सफेद रंग के फूल की रही डिमांड, 10 रुपये में बिका गुलाब
100 रुपये से 150 रुपये तक कमल का फूल
मां लक्ष्मी को कमल का फूल सबसे प्रिय हैं। कहते हैं मां लक्ष्मी की पूजा कमल के फूल के साथ की जाए तो उनकी कृपा बरसती है। इस बार कमल के फूल दाम भी आसमान पर रहे। कमल के एक फूल का दाम 100 से 150 रुपये तक रहा। देहात क्षेत्रों में कमल के फूल का दाम शहरी क्षेत्र की अपेक्षा कम रहा। देहात में कमल के एक फूल की कीमत 60 से 100 रुपये के बीच रही।
100 वाला गेंदा 150 रुपये किलो में बिका
दिवाली के मौके पर फूल की कीमत में दो गुना तक उछाल आया। दिवाली से पहले 100 रुपये किलो बिकने वाला गेंदा फूल 150 रुपये किलो खूब बिका। इस बार मेरठ में फूलों की अच्छी बिक्री होने से फूल विक्रेताओं के चेहरे खिले हुए हैं। शहर में जगह—जगह फूलों की दुकानें लगी हुई थीं।
अशोक के पत्तों से बनी लड़ी से सजावट
दिवाली पर लोग पूजा के लिए,घर, दुकान आदि को सजाने के लिए फूलों का प्रयोग करते हैं। घर के द्वार पर बंदनवार, फूलों की माला, अशोक के पत्तों से बनी लड़ी से सजावट की जाती है। पूजा स्थल से लेकर सजावट तक के लिए फूलों की मांग बढ़ती है। ऐसे में फूलों के दाम बढ़ जाते हैं। बुधवार को धनतेरस के दिन बाजारों में गेंदा 100 रुपये प्रति किलो व बड़ा गेंदा 150 रुपये किलो तक बिका।
गुलाब के फूल प्रति किलोग्राम 300 रुपये किलो से 500 रुपये
इसके बाद दिवाली पर कीमतें और बढ़ गईं। गुलाब के एक फूल की कीमत 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक थी। गुलाब के फूल प्रति किलोग्राम 300 रुपये किलो से 500 रुपये तक बिका। अलग-अलग स्थानों पर इनके दाम अलग-अलग रहे। सफेद रंग के फूल की कीमत 300 रुपये प्रति किलो रही। फूल विक्रेता ममता सैनी ने बताया कि इस बार फूलों की खेती काफी अच्छी हुई है। जिसके चलते बाजार में फूलों की कमी नहीं हुई है। मांग को देखते हुए फूलों की कीमत में तेजी आई है।
Also Read
9 Nov 2024 08:59 AM
कार्तिक मास के शुक्लपक्ष में जो नवमी आती है, उसे अक्षयनवमी कहते हैं। उस दिन पीपल वृक्ष की जड़ के समीप देवताओं, पितरों का विधिपूर्वक तर्पण करें। सूर्यदेवता को अर्घ्य दें। और पढ़ें