मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम : एक ही छत के नीचे मौलवी ने पढ़ा निकाह और पंडित ने शादी के मंत्र

एक ही छत के  नीचे मौलवी ने पढ़ा निकाह और पंडित ने शादी के मंत्र
UPT | 138 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ।

Jul 16, 2024 02:51

सीडीओ एवं डीएफओ द्वारा वन विभाग की ओर प्रत्येक नवविवाहित जोडे को दिया एक-एक फलदार पौधा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिलवाई गई परिवार नियोजन किट।

Jul 16, 2024 02:51

Short Highlights
  • 47 हिंदू एवं 91 मुस्लिम जोड़े हुए एक-दूजे के
  •  मेरठ में 138 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
  • गढ़ रोड भगवती फार्म हाउस में हुआ आयोजन
Meerut News : जिला प्रशासन मेरठ ने उप्र सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज 138 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया। एक ही छत के नीचे मौलवी ने निकाह पढ़ा तो दूसरी ओर पंडित ने शादी के मंत्र। एक तरफ जहां शौहर और बेगम ने कबूल है, कबूल है, कबूल है कहा तो वहीं दूसरी ओर अग्नि के चारों ओर हिंदू रीति से सात फेरे लिए गए। 

जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया
मेरठ के भगवती फार्म हाउस, गोकुलपुर गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 47 हिन्दू और 91 मुस्लिम जोड़ों ने एक दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया। आज कुल 138 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सरोजनी अग्रवाल, अशोक त्यागी ब्लॉक प्रमुख माछरा मेरठ ने उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक अनोखी पहल
सरोजनी अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब व्यक्तियों हेतु उपयोगी बताते हुए वर-वधू को उनके सुखमय गृहस्थ जीवन हेतु शुभ आशीर्वाद दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल एवं प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ राजेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक अनोखी पहल के रूप में वन विभाग की ओर एक-एक फलदार पौधा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को एक परिवार नियोजन किट दिलवाई गयी।

प्रेगनेंसी टेस्ट सहित सभी परिवार नियोजन उपाय के लिए दी गई
उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी जोड़ों को परिवार नियोजन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इसी के साथ ही किट में प्रेंगनेन्सी टेस्ट सहित सभी परिवार नियोजन उपाय हेतु दी गयी। सामग्री के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। वन विभाग की तरफ से संचालित वृक्षारोपण वृह्द कार्यक्रम के तहत सभी नवविवाहित जोड़ों को एक-एक फलदार पौधा देते हुए सन्देश दिया गया कि जैसे एक पौधा आगे चलकर पल्लवित एवं पुष्पित होगा। वैसे ही आपका गृहस्थ जीवन की सुखमय आनंदित होगा। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार,  पीडी, डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) व समाज कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय व क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read

दो युवतियों ने आपस में शादी के लिए पुलिस से लगाई गुहार, कहा- दो जिस्म एक जान हैं हम

24 Nov 2024 01:13 AM

मेरठ Meerut News : दो युवतियों ने आपस में शादी के लिए पुलिस से लगाई गुहार, कहा- दो जिस्म एक जान हैं हम

मेरठ में शनिवार को दो सहेलियों ने पुलिस अधिकारियों से ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी करने के लिए... और पढ़ें