Meerut fire news : मेरठ के केसरगंज में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां मौके पर

मेरठ के केसरगंज में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां मौके पर
UPT | मेरठ केसरगंज स्थित फोम की दुकान में आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड।

May 02, 2024 14:20

दुकान से आग की लपटें निकलती देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचा दिया। इस पर आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से दुकान का सामान निकालना शुरू...

May 02, 2024 14:20

Short Highlights
  •  दिल्ली रोड पर रोका दोनों तरफ का यातायात
  • बाजाज फोम हाउस की दुकान में लगी आग
  • आग से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी
Meerut News : मेरठ के केसरगंज स्थित बजाज फोम हाउस में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। केसरगंज स्थित बजाज फोम हाउस मेरठ दिल्ली रोड पर रेलवे रोड चौराहा के ​नजदीक है। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल और फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू का प्रयास कर रहे हैं। 

दुकान खोली तो उसमें आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई
मेरठ दिल्ली रोड के रेलवे रोड चौराहा के पास केसर गंज स्थित बजाज फोम हाउस में लगी आग के बारे में दुकान मालिक अरुण गेहरा ने बताया कि जब उन्होंने अपनी दुकान खोली तो उसमें आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई। दुकान से आग की लपटें निकलती देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचा दिया। इस पर आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से दुकान का सामान निकालना शुरू किया।

दुकानदारों में अफरा तफरी माहौल
फोम की दुकान में आग से दुकानदारों में अफरा तफरी माहौल हो गया। इस बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना के कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने का कार्य में जुट गई। बताया जाता है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। आग इतनी भीषण थी कि उसने कुछ समय के भीतर ही पूरी फोम की दुकान को अपने आगोश में ले लिया। 

Also Read

बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

7 Jul 2024 11:19 PM

मेरठ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की घोषणा : बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने ने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। और पढ़ें