पीएम उषा योजना के तहत प्रदेश के चौधरी चरण सिंह विवि, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि फैजाबाद, लखनऊ विवि लखनऊ, दीन दयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर,महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि बरेली और बुदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को 100-100 करोड रुपए अनुदान राशि मंजूर की गई है।
बदलता उत्तर प्रदेश : सीसीएसयू सहित यूपी के इन विवि को मिले 100-100 करोड़, बदलेगा शिक्षा का स्तर
Feb 20, 2024 10:02
Feb 20, 2024 10:02
- सीसीएसयू और गोरखपुर विवि सहित प्रदेश के छह विवि को 100-100 करोड़ की धनराशि मंजूर
- मां शाकुम्भरी विवि सहारनपुर और आगरा सहित पांच विवि को 20-20 करोड अनुदान राशि मंजूर
- सीसीएसयू को मिली 100 करोड़ रुपए की अनुदान राशि से सेंट्रल इंस्टूमेंट सेंटर का निर्माण
तैयार होगी अत्याधुनिक लैब और होंगे नए निर्माण कार्य
सीसीएसयू को पीएम उषा के तहत मिली धनराशि से अत्याधुनिक लैब तैयार की जाएगी। इसी के साथ 31 करोड रुपए नए निर्माण कार्य के अलावा 30 करोड़ रुपए से पुनरुद्धार कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा 31 करोड़ रुपए शोध उपकरण व आठ करोड़ रुपए शॉफ्ट कंपोनेट यानी रिकार्डिग स्टूडियों पर खर्च किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई सूचना
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई सूची के अनुसार पीएम उषा योजना के तहत प्रदेश के चौधरी चरण सिंह विवि, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि फैजाबाद, लखनऊ विवि लखनऊ, दीन दयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर,महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि बरेली और बुदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को 100-100 करोड रुपए अनुदान राशि मंजूर की गई है। जबकि आगरा विवि, छत्रपति शाहू जी महाराज विवि कानपुर, मां शाकुम्भरी विवि सहारनपुर कांशी विद्यापीठ वाराणसी को 20-20 करोड़ रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
सीसीएसयू में इन कामों से बदलेगी विवि की सूरत
सीसीएसयू को मिली 100 करोड़ रुपए की अनुदान राशि से सेंट्रल इंस्टूमेंट सेंटर का निर्माण होगा। जिसमें शोध के अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे। इसके अलावा जी प्लस वन 100 कमरों का गर्ल्स हास्टल बनेगा। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी। इसके अलावा सीसीएसयू में एक तलाब का निर्माण किया जाएगा। जिसमें परिसर का पानी एकत्र होगा। यूजी ब्लाक का निर्माण किया जाएगा। ओडीएल पाठयक्रम के लिए नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।
जागरूकता कार्यक्रम और सेमिनार भी आयोजित
वैदिक गणित, योगा आदि में नए पाठयक्रम को शुरू किया जाएगा। इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम और सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। विवि परिसर की सड़क बनेगी और सभी पुरानी हो चुकी बिल्डिंगों को जीर्णोद्धार किया जाएगा। सीसीएसयू की वीसी संगीता शुक्ला ने बताया विवि को अनुदान राशि मिली है। जो कि सीसीएसयू के विकास कार्यों और शैक्षिक कार्यों के लिए खर्च की जाएगी। इससे सीसीएसयू का स्तर देश की अग्रणी विवि में शुमार होगा।
Also Read
23 Nov 2024 10:45 AM
वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। और पढ़ें