पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से अवैध तमंचा बनाने के औजार बरामद किए हैं। बताया जाता है कि आरोपी शहर के बीचोंबीच घनी बस्ती में ऐसे मकान की तलाश करते थे। जहां पर आसानी से अवैध शस्त्र को बना सकें
Meerut News : मेरठ कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्टरी, भारी मात्रा में असलहा बरामद
Jan 19, 2025 21:32
Jan 19, 2025 21:32
- शहर के बीचोबीच खाली पड़े मकान में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्टरी
- पश्चिम यूपी और एनसीआर के जिलों में किए जा रहे थे अवैध शस्त्र सप्लाई
- मौके से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और उपकरण हुए बरामद
खाली पड़े मकान में अवैध असलहों की फैक्टरी
एसएसपी मेरठ के दिशा निर्देशों पर एसपी सिटी व सीओ कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के महल तोपचीवाडा में खाली पड़े मकान में अवैध असलहों की फैक्टरी को पकड़ा। पुलिस ने मौके से शौकीन पुत्र जुम्मा निवासी ग्राम तितावी माता के मन्दिर के सामने थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर और इकबाल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम तितावी जुम्मा मस्जिद के पास थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को मौके से गिरफ्तार किया।
तमंचे देशी 315 बोर व अवैध असलहा निर्माण सामग्री बरामद
अवैध शस्त्र फैक्टरी से भारी मात्रा में अवैध तमंचे देशी 315 बोर बने हुए व अवैध अधबने तमंचे देशी 315 बोर व अवैध असलहा निर्माण सामग्री बरामद की गयी। बताया जाता है कि पकड़े गए अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मेरठ और आसपास के जिलों के जिलों के थानों में मुकदमा पंजीकृत हैं।
मौके से बरामद हुए तमंचा बनाने के सामान
पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से अवैध तमंचा बनाने के औजार बरामद किए हैं। बताया जाता है कि आरोपी शहर के बीचोंबीच घनी बस्ती में ऐसे मकान की तलाश करते थे। जहां पर आसानी से अवैध शस्त्र को बना सकें और किसी को इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं हो सके। इस कारण से घनी बस्ती या पुराने मोहल्ले में किराए पर मकान लेकर अवैध शस्त्र फैक्टरी चलाते थे।
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ में भीषण आग : घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम ने फोन पर ली सारी जानकारी, जानें हर अपडेट
पश्चिम यूपी से लेकर एनसीआर तक सप्लाई
अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़े जाने पर बदमाशों से हुई पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो तमंचे बनाकर पश्चिम यूपी के जिलों और एनसीआर में सप्लाई करते थे। एनसीआर में गुरूग्राम, नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद तक के बदमाशों को तमंचों की सप्लाई की जाती थी।
Also Read
19 Jan 2025 09:30 PM
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में टेंडर घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सीवरेज विभाग में एक सीनियर अफसर पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बेटे को सीवरेज का टेंडर दिलाने का आरोप है। और पढ़ें