नोटिस में उन्होंने लिखवाया है कि आप आएं उसके लिए आपका धन्यवाद। आपकी संवेदनायें पर्याप्त हैं। कृपया गुलदस्ता आदि ना लेकर आये। आईपीएस विपिन टाडा मेरठ से पहले सहारनपुर में तैनात थे।
मेरठ के नए एसएसपी का आदेश : 'काम से आएं, लेकिन फूलों का गुलदस्ता ना लाएं साथ'
Jun 27, 2024 18:09
Jun 27, 2024 18:09
- गुरुवार को एसएसपी विपिन टाडा ने संभाला चार्ज
- जनपद में भयमुक्त माहौल को बताया अपनी प्राथमिकता
- बोले विवेचानाओं में बरती जाए पूरी पारदर्शिता
एसएसपी रोहित सजवान को सहारनपुर भेजा गया
मेरठ के एसएसपी रोहित सजवान को सहारनपुर भेजा गया है। विपिन टाडा ने मेरठ एसएसपी का चार्ज ग्रहण कर लिया। चार्ज लेने के बाद सबसे पहले एक आदेश जारी करते हुए आगंतुकों के लिए ऑफिस में नोटिस चस्पा करवा दिया। जिसमें लिखा है-काम से आएं, लेकिन गुलदस्ता न लाएं।
आपकी संवेदनायें पर्याप्त हैं। कृपया गुलदस्ता आदि ना लेकर आये
नोटिस में उन्होंने लिखवाया है कि आप आएं उसके लिए आपका धन्यवाद। आपकी संवेदनायें पर्याप्त हैं। कृपया गुलदस्ता आदि ना लेकर आये। आईपीएस विपिन टाडा मेरठ से पहले सहारनपुर में तैनात थे। उससे पहले गोरखपुर और रामपुर सहित कई जनपदों के बतौर कप्तान रह चुके हैं। मेरठ पहुंचने पर मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि लोगों का भयमुक्त माहौल प्राथमिकता है। मेरठ में अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा। जिससे कि लोग घरों से बेखौफ होकर निकले। बच्चों और महिलाओं के साथ अपराध को रोकना उनकी पहली विशेष प्राथमिकता है।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें