Meerut News : यूपी पुलिस का "ऑपरेशन पहचान" शुरू, मेरठ रेंज के सभी एसएसपी को किया अलर्ट

यूपी पुलिस का
UPT | मेरठ रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी।

Dec 09, 2024 20:50

उन्होंने कहा कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक उपरोक्त 10 सालों के अपराधियों की बुकलेट तैयार कर (प्लेस ऑफ रेजिडेंस ऑफ क्रिमिनल अनुसार) उसका थानावार वितरण सुनिश्चित करें

Dec 09, 2024 20:50

Short Highlights
  • डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी के अपराध रोकने के सख्त निर्देश 
  • चार्ज लेने के बाद से रेंज में अपराध रोकने को उठाए कड़े कदम
  • रात में सड़कों पर गश्त कर जांच रहे अपनी पुलिस का दमखम 
Meerut News : मेरठ रेंज का चार्ज संभालने के बाद से डीआईजी कलानिधि नैथानी अपराध रोकने के प्रति काफी सख्त दिखाई दे रहे हैं। मेरठ में रात में सड़क पर निकलकर अपनी पुलिस का दमखम भी चेक कर रहे हैं डीआईजी कलानिधि नैथानी। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मेरठ रेंज में 'ऑपरेशन पहचान' अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

कोहरा पड़ने पर वारदात रोकने को ये कदम उठाया है
डीआईजी ने मेरठ रेंज के जिलों में कोहरा पड़ने पर वारदात रोकने को ये कदम उठाया है। उन्होंने रेंज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि जिले में किसी भी हालत में ठंड के सीजन में नकबजनी,लूट,डकैती की घटनाएं ना हो।

यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ में अवैध अस्पतालों के खिलाफ आप का प्रदर्शन, सीएमओ का पुतला फूंका

पिछले 10 वर्ष के अपराधों से संबंधित अपराधियों का सत्यापन
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पिछले 10 वर्ष के अपराधों से संबंधित अपराधियों का सत्यापन ​किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक (प्लेस ऑफ रेजिडेंस ऑफ क्रिमिनल अनुसार) अपनी बुकलेट को  तैयार करें। डीआईजी ने सभी सीओ को निर्देश दिए हैं कि कोहरा पड़ते ही बड़ी वारदात होने के चलते त्वरित कार्यवाहीं करें। 

थाना, चौकी प्रभारी उसका व्यक्तिगत रूप से सत्यापन कर लें
डीआईजी द्वारा बताया गया कि गत 10 वर्ष के अपराधों से संबंधित अपराधियों मुख्यतः डकैत लुटेरे, चोर, नकबजन , ट्रांसफार्मर,पशुचोर एवं प्रत्येक गैंगस्टर आदि जो संबंधित थाना क्षेत्र निवासी हो। भले ही अपराध कहीं भी करता हो थाना, चौकी प्रभारी उसका व्यक्तिगत रूप से सत्यापन कर लें।

यह भी पढ़ें : नोएडा के हवाई अड्डे पर इंडिगो की पहली फ्लाइट लैंड : दिल्ली से आई कमर्शियल फ्लाइट, जेवर एयरपोर्ट ने किया सफल ट्रायल रन

10 सालों के अपराधियों की बुकलेट तैयार
उन्होंने कहा कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक उपरोक्त 10 सालों के अपराधियों की बुकलेट तैयार कर (प्लेस ऑफ रेजिडेंस ऑफ क्रिमिनल अनुसार) उसका थानावार वितरण सुनिश्चित करें । दो दिवस के अंदर सूची तैयार कर ले। उन्होंने कहा कि कोहरा पड़ते ही बड़ी वारदात होने के चलते क्षेत्राधिकारी त्वरित सत्यापन की कार्यवाही शुरू कर दे। 

Also Read

दो माह की मासूम की अंगुलियां चबा रही थी बिल्ली, बाहर की तरफ लटकी थी आंखें

27 Dec 2024 10:07 AM

बागपत Baghpat News : दो माह की मासूम की अंगुलियां चबा रही थी बिल्ली, बाहर की तरफ लटकी थी आंखें

बिल्ली नवजात बच्चों को अपना शिकार बनाती है। बिल्ली नवजात बच्चों के नाजुक अंगों को खाती है। उन्होंने बताया कि बिल्ली आक्रामक प्रजाति की जानवर है। जो नाजुक शरीर से आने वाली गंध से उसको अपना शिकार बनाती है। और पढ़ें