एक थाने में जमे 28 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। इनमें कई चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। एसएसपी विपिन ताडा के इस एक्शन से मेरठ पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Meerut News : मेरठ एसएसपी ने कंकरखेडा थानेदार को किया लाइन हाजिर, 28 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
Jul 13, 2024 02:00
Jul 13, 2024 02:00
- दो दिन के अवकाश पर गए थानेदार तीन दिन बाद लौटे
- कई चौकी प्रभारियों से छिना चार्ज, भेजे गए दूसरे थाने
- थाने में कई वर्षों से जमे दरोगाओं पर भी एसएसपपी की गाज
इनको किया इधर से उधर
एसएसपी ने जिन दारोगाओं को इधर से उधर किया है उनमें आदेश कुमार को देहली गेट थाने से वैली बाजार चौकी प्रभारी, अभय यादव को थाना देहली गेट से ब्रह्मपुरी की माधवपुरम चौकी, मनीष कुमार को सदर थाने से ब्रह्मपुरी की गणेशपुरी चौकी, नरेंद्र यादव को टीपी नगर थाने से मलियाना चौकी, शेखर को पल्लवपुरम थाने से दुुल्हेड़ा चुंगी चौकी, शीलेंद्र कमार को सरधना थाने से मोदीपुरम चौकी और सचिन कुमार को रेलवे रोड थाने से नौचंदी की कैलाशपुरी चौकी का चार्ज दिया गया है।
पुलिस लाइन से कई दरोगाओं को मिली चौकी की जिम्मेदारी
पुलिस लाइन से कई दरोगाओं को चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें अजीत कुमार को कांवड़ सेल से लिसाड़ी गेट की पिलोखड़ी चौकी, सुभाष चंद्र को बिजलीबंबा चौकी, ओमपाल सिंह को सरधना की सलावा चौकी, अमित कुमार को कंकरखेड़ा हाईवे चौकी, रामवीर सिंह को खिवाई चौकी, शैलेंद्र सिंह को सरूरपुर की हर्रा चौकी, प्रमोद कुमार को सुभारती चौकी, अंकित कुमार चौहान को जानी थाने की भोला चौकी, अनिल कुमार को रोहटा चौकी, रतिभान को किनौनी मिल चौकी, ब्रजमोहन सिंह को लावड़ चौकी, रामसुभग यादव को कल्याणपुर चौकी और संदीप कुमार को खरखौदा चौकी भेजा है।
इनको भी थानों से चौकी पर भेजा
एसएसपी ने काफी समय से थाने में जमा दरोगाओं को चौकी पर भेज दिया है। इनमें अखिलेश कुमार को सदर थाना से देहली गेट की पटेलनगर चौकी प्रभारी भेजा है। रितुराज को थाना परतापुर से कताई मिल चौकी प्रभारी, विपिन नेगी को थाना लिसाड़ी गेट इस्लामाबाद चौकी प्रभारी, योगेश गिरी को परतापुर से घाट चौकी प्रभारी बनाया गया है। उदयवीर को मेडिकल थाने से जेल चौकी प्रभारी, दीपक जायसवाल को फलावदा कस्बा चौकी प्रभारी और नरेश माहौर को फलावदा थाने से रोहटा की पूठ चौकी प्रभारी बनाया है।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें