एसएसपी ने तीन चौकी प्रभारी और दौराला थाने के एएसएसआई समेत पांच थानों के दारोगा पर कार्रवाई की है। सहारनपुर रेंज से ट्रांसफर होकर आए कई इंस्पेक्टरों में अपनी मेरठ में आमद करा दी है।
मेरठ एसएसपी के एक्शन से खलबली : दागी दारोगाओं पर गाज, नौ को किया लाइन हाजिर
Jun 23, 2024 09:44
Jun 23, 2024 09:44
- एसएसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप
- जिले में आए नए इंस्पेक्टरों को दिया थाने का चार्ज
- पांच थानों के दारोगा पर एसएसपी की सीधी कार्रवाई
शनिवार देर रात एसएसपी ने नौ दारोगा को लाइन हाजिर किया
सिपाही और हेडकांस्टेबल पर कार्रवाई के बाद अब एसएसपी ने दागी दारोगाओं पर गाज गिराई है। शनिवार देर रात एसएसपी ने नौ दारोगा को लाइन हाजिर किया। कार्य के प्रति लापरवाही और वसूली की शिकायत मिलने पर ये एक्शन लिया गया है। माना जा रहा है कि सर्किल के सीओ की रिपोर्ट पर कप्तान ने ये कार्रवाई की है। जल्द ही कुछ थाना प्रभारियों पर कार्रवाई होने जा रही है।
इनको किया लाइन हाजिर
एसएसपी रोहित सजवाण ने जानी थाने के सुभारती पुलिस चाैकी प्रभारी अजब सिंह, सरूरपुर के खिवाई चौकी प्रभारी रजनीकांत, एसएसआइ दौराला अमित मलिक, कोतवाली के बनियापाड़ा, नौचंदी से दारोगा यामीन खान,सिविल लाइंस से दाराेगा शिवकुमार, सरूरपुर से दारोगा दुष्यंत शर्मा किठौर से दारोगा ऋषिदेव और दारोगा तलेश गौतम काे देर रात लाइन हाजिर किया है। इन सभी पर अपने काम के प्रति रवैया गैर जिम्मेदाराना रहा है।
वसूली की शिकायतें पर लिया गया एक्शन
कई दारोगा के खिलाफ वसूली की शिकायत मिली थी। लगातार शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने संबंधित सीओ से जांच कराई। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही सभी को लाइन हाजिर किया गया है। अब इनके स्थान पर जल्द ही नयी तैनाती की जाएगी। बता दें कि इससे पहले मेरठ कप्तान ने 37 सिपाही और हेडकांस्टेबल पर कार्रवाई की थी। अब थानाें के प्रभारियों और इंस्पेक्टर क्राइम पर कार्रवाई होने जा रही है। जल्द कई थाना प्रभारी लाइन हाजिर किए जाएंगे।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें