Meerut News : मेरठ ऊर्जा भवन में एमडी ईशा दुहून और किसान नेता राकेश टिकैत के बीच बिजली समस्या को लेकर बैठक

मेरठ ऊर्जा भवन में एमडी ईशा दुहून और किसान नेता राकेश टिकैत के बीच बिजली समस्या को लेकर बैठक
UPT | बिजली समस्या को लेकर एमडी के साथ बैठक करते राकेश टिकैत।

Aug 23, 2024 02:34

वार्ता में मुख्य रूप मेरठ, हापुड़ , बुलंदशहर, गाजियाबाद , नोएडा, बागपत अन्य जनपदों के भाकियू जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

Aug 23, 2024 02:34

Short Highlights
  • भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने उठाया बिजली समस्या का मुददा
  • रात में छापेमारी, जर्जर तार और स्मार्ट मीटर पर जताया रोष
  • किसानों की समस्याओं को दूर करने का किया निवेदन  
Meerut News : मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में ऊर्जा भवन में ऊर्जा विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहून से मुलाकात की। बैठक ऊर्जा विभाग के सभागार में हुई। जिसमें अधिकारियों और भाकियू प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता हुई।

समस्या बिजली के रात्रि के छापे
वार्ता में मुख्य रूप मेरठ, हापुड़ , बुलंदशहर, गाजियाबाद , नोएडा, बागपत अन्य जनपदों के भाकियू जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से संयुक्त समस्या बिजली के रात्रि के छापे, जर्जर तार, मीटर लोड , स्मार्ट मीटर, ट्रांसफार्मर समय पर न मिलना, ट्रांसफार्मर जल्दी फूंकना इत्यादि समस्याओं को उठाया। पीवीवीएनएल अधिकारियों के साथ वार्ता में चौधरी राकेश टिकैत ने रात्रि छापे, स्मार्ट मीटर न लगाने, जर्जर तार आदि समस्याओं को मुख्य रूप से उठाया।

सर्किल अभियंता मेरठ अन्य ऊर्जा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे
इस दौरान वार्ता में प्रबंध निदेशक ईशा दुहून, निदेशक तकनीकी एनके मिश्रा, अन्य निदेशक, मुख्य अभियंता मेरठ बागपत ग्रामीण, मुख्य अभियंता शहर, मुख्य अभियंता मुजफरनगर, अन्य सभी सर्किल अभियंता मेरठ अन्य ऊर्जा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान थाना पुलिस भी मौजूद रही। 

ज्ञापन का निस्तारण न होने के संबंध में चर्चा की
राकेश टिकैत ने मुख्य रूप से गांवों में जर्जर तार, स्मार्ट मीटर , ट्रांसफार्मर जल्दी फूंकना, ट्रांसफार्मर समय से न पहुंचना, बुलंशहर में एक्सन का कार्यकाल पूरा होने पर न बदला जाना, बुढ़ाना एक्सीएन द्वारा सही सुनवाई न करना, 2004 में हुए हापुड़ बिजली बिल घोटाले का निस्तारण न होना, 9 अगस्त मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी द्वारा दिए गए ज्ञापन का निस्तारण न होने के संबंध में चर्चा की। 

प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, जिलाध्यक्ष मेरठ अनुराग चौधरी, जिलाध्यक्ष हापुड़ दिनेश खेड़ा , जिलाध्यक्ष गाजियाबाद बिजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मुजफरनगर योगेश शर्मा , जिला प्रभारी बागपत विनोद, पश्चिम अध्यक्ष पवन खटाना, एनसीआर अध्यक्ष धर्मपाल स्वामी, हर्ष चहल, सतबीर सिंह, बबलू सिसौला, विनेश , मोनू टिकरी, विनय पंघाल, राजा , हरचंद , हरपाल आदि मौजूद रहे। 

Also Read

थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर, अवैध शराब-सट्टे पर लगाए लगाम

22 Nov 2024 12:19 PM

मेरठ एडीजी मेरठ ने ली कानून-व्यवस्था की बैठक : थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर, अवैध शराब-सट्टे पर लगाए लगाम

एडीजी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल-112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया और पढ़ें