गली में इस दाैरान छात्रा को कोई छुड़ाने भी नहीं आता। मनचले से छुटने के लिए छात्रा चिल्लाती है लेकिन कोई आगे नहीं आता।
मेरठ में बेखौफ मनचले : छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा के बाल पकड़कर खींचा, दीवार में मारा सिर
Dec 13, 2024 22:44
Dec 13, 2024 22:44
- मेरठ के किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे का मामला
- मनचले ने छात्रा के बाल पकड़कर की शर्मनाक हरकत
- पुलिस ने आरोपी मनचले को हिरासत में लिया
सबसे सामने उसके बाल पकड़कर खींचा और दीवार में सिर मारा
छात्रा ने जब मनचले की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने सबसे सामने उसके बाल पकड़कर खींचा और दीवार में सिर मारा। इतना ही नहीं मनचला छात्रा के बाल पकड़कर उसको गली में खींचता रहा और वो बचाव के लिए चिल्लाती रही।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में नए प्रतिमान : सीएम याेगी आदित्यनाथ बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सफल हुआ था कुंभ 2019
कोई भी छात्रा की मदद के लिए आगे नहीं आया
कोई भी छात्रा की मदद के लिए आगे नहीं आया। लोगों ने गुपचुप तरीके से घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर जब पुलिस अधिकारियों ने ये वीडियो देखा तो उनके होश उड़ गए। थाना किठौर पुलिस सक्रिय हुई और कुछ ही घंटे बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
बेटियों की सुरक्षा के दावे हवा में
मेरठ में बेटियों की सुरक्षा के दावे हवा में उड़ रहे हैं। मेरठ के किठाैर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक मनचला स्कूल की छात्रा के साथ बेखौफ होकर छेड़छाड़ कर रहा है। वायरल वीडियो में मनचला स्कूल ड्रेस में बैग टांगे छात्रा के बाल पकड़कर उसको बुरी तरह खींच रहा है। गली में इस दाैरान छात्रा को कोई छुड़ाने भी नहीं आता। मनचले से छुटने के लिए छात्रा चिल्लाती है लेकिन कोई आगे नहीं आता।
यह भी पढ़ें : मथुरा में 40 गायों के कंकाल मिलने पर बवाल : प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, ग्रामीण बोले- आंखें निकाली, चमड़ी खींच ली...
आरोपी को हिरासत में ले लिया
पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो बताया कि वीडियो शाहजहांपुर कस्बे का है। जहां पर एक छात्रा स्कूल से लौट रही थी। इस दौरान मनचले ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। जिसका विरोध करने पर मचनला मारपीट करने लगा और छात्रा के बाल पकड़कर उसको घसींटा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Also Read
14 Dec 2024 10:18 AM
मेरठ में ठंड और गलन होने से बच्चाें और बजुर्गों का खास ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कहा है। माैसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। और पढ़ें