Meerut News : मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को गोली लगी

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को गोली लगी
UPT | किठौर पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी।

Dec 14, 2024 09:58

आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्त महबूब पुत्र बाबू निवासी मौ0 दर्जी वाली शाहजहांपुर थाना किठौर मेरठ के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में अभियुक्त महबूब उपरोक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

Dec 14, 2024 09:58

Short Highlights
  • पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भाग रहा था आरोपी
  • छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा के बाल खींचे थे
  • थाना किठौर क्षेत्र में हुई पुलिस से आरोपी के साथ मुठभेड़ 
Meerut News : मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा। आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने अपने बचाव में फायरिंग की। जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वो घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें : मेरठ में एनकाउंटर : एसटीएफ ने दिल्ली में डबल मर्डर का आरोपी सोनू मटका को मार गिराया

विरोध करने पर उसके बाल पकड़कर खींचे थे
किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर में महबूब पुत्र बाबू निवासी मौ0 दर्जी वाली शाहजहांपुर मेरठ ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर उसके बाल पकड़कर खींचे थे। आरोपी ने छात्रा को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। थाना किठौर पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सरकारी पिस्टल छीनकर झाडियों में भाग गया
उसको मेडिकल के लिए ले जाते समय सीएचसी अस्पताल किठौर मेरठ के पास अस्पताल की और मुडे तो आरोपी महबूब पुत्र बाबू निवासी दर्जी वाली शाहजहांपुर थाना किठौर मेरठ ने फैन्टम चला रहे हैका 983 राजसिंह की सरकारी पिस्टल छीनकर नहर की पटरी से होते हुए झाडियों में भाग गया।

पिस्टल से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर
सूचना पर थाना प्रभारी किठौर द्वारा मय पुलिस टीम के तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी महबूब पुत्र बाबू निवासी मौ0 दर्जी वाली शाहजहांपुर थाना किठौर मेरठ को टॉर्च की सहायता से तलाशने/कॉम्बिंग करने लगे। कॉम्बिंग के दौरान टॉर्च की रोशनी में एक व्यक्ति दिखायी दिया। जिसे है0का0 983 राज सिंह द्वारा पहचाना गया। पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को रूकने को कहा गया तो उस व्यक्ति ने हाथ में लिए पिस्टल से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

यह भी पढ़ें : मेरठ में बेखौफ मनचले : छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा के बाल पकड़कर खींचा, दीवार में मारा सिर

आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में
आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्त महबूब पुत्र बाबू निवासी मौ0 दर्जी वाली शाहजहांपुर थाना किठौर मेरठ के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में अभियुक्त महबूब उपरोक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से छीनी गयी पिस्टल मय मैगजीन व खोखा कारतूस बरामद किया गया। घायल को उपचार हेतु हास्पिटल में भेजा गया है।

Also Read

मेरठ में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पर पहुंचा, पछुआ हवाओं से बढ़ी ठंड

14 Dec 2024 10:18 AM

मेरठ Meerut News : मेरठ में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पर पहुंचा, पछुआ हवाओं से बढ़ी ठंड

मेरठ में ठंड और गलन होने से बच्चाें और बजुर्गों का खास ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कहा है। माैसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। और पढ़ें