Moradabad Road Accident : सड़क हादसे में युवक की मौत, कंटेनर चालक फरार

सड़क हादसे में युवक की मौत, कंटेनर चालक फरार
UPT | road accident

Feb 05, 2024 17:11

मुरादाबाद में रेलवे कर्मचारी के इकलौते बेटे प्रशांत उर्फ अंकित की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फव्वारा चौक के पास हुआ। बताया जा रहा है तेज गति से आ रहे कंटेनर ने स्कूटी सवार प्रशांत को कुचल दिया।

Feb 05, 2024 17:11

Short Highlights
  • परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
  • अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Moradabad : मुरादाबाद में रेलवे कर्मचारी के इकलौते बेटे प्रशांत उर्फ अंकित की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फव्वारा चौक के पास हुआ। बताया जा रहा है तेज गति से आ रहे कंटेनर ने स्कूटी सवार प्रशांत को कुचल दिया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। 

बाजार से लौटते समय हुआ हादसा
मझोला थाना क्षेत्र के बैंक कालोनी में रहने वाला प्रशांत उर्फ अंकित (21 साल) पुत्र बब्बू सिंह किसी काम के सिलसिले में बाजार गया था। रात को बाजार से लौटते समय तेज गति से आ रहे कंटेनर के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। प्रशांत की मां रेलवे में टैक्नीशियन के पद पर तैनात हैं। उसके पिता की साल-2001 में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। परिवार में उसकी बड़ी बहन और मां हैं। 
शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम
प्रशांत की मां बबली ने बताया कि देर रात प्रशांत बाजार से घर लौट रहा था। तभी ये हादसा हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक प्रशांत की शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम सा मच गया। वहीं सिविल थाना प्रभारी आरपी शर्मा का कहना है कि अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।| 

Also Read

देशों में तनाव के कारण निर्यात में भारी गिरावट, व्यापारी तलाश रहे नए विकल्प

6 Oct 2024 06:09 PM

मुरादाबाद मिडिल ईस्ट तक मुरादाबाद के पीतल की धूम : देशों में तनाव के कारण निर्यात में भारी गिरावट, व्यापारी तलाश रहे नए विकल्प

मिडिल ईस्ट में बढ़ते विवाद का असर यूपी के व्यापारियों पर पड़ रहा है। पीतलनगरी हस्तशिल्प उद्योग के लिए देश-दुनिया में मशहूर मुरादाबाद के निर्यात में भारी गिरावट देखने को मिली है। मुरादाबाद पिछले एक साल से व्यापार उतार-चढ़ाव देख रहा है... और पढ़ें