गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ चोरी की घटनाओं के अंजाम देना बताया है जिनकी तलाश हेतु टीम लगाई गयी है।
Meerut Police Encounter News : थाना खरखौदा पुलिस के साथ मुठभेड़ में एनसीआर का शातिर वाहन चोर घायल
Jan 26, 2025 16:20
Jan 26, 2025 16:20
- गाजियाबाद और नोएडा में भी दर्ज हैं वाहन चोर पर मुकदमे
- थाना खरखौदा क्षेत्र में नंगला पातू के पास हुई पुलिस मुठभेड़
- बार्डर के पास पुलिस चेकिंग के दौरान शातिर पुलिस हत्थे चढ़ा
नंगला पातू की ओर से मोटर साईकिल पर आता दिखाई दिया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी किठौर के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना खरखौदा पुलिस द्वारा भोजपुर बार्डर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति नंगला पातू की ओर से मोटर साईकिल पर आता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा किया तो उक्त मोटर साईकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग करके चंदपुरा जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगा।
जवाबी कार्यवाही में उक्त व्यक्ति बाए पैर में गोली लगने से घायल
पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में उक्त व्यक्ति बाए पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में घायल व्यक्ति ने अपना नाम मुजम्मिल उर्फ भूरा पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम सोफीपुर थाना पल्लवपुरम मेरठ बताया। गिरफ्तार अभियुक्त एक अभयस्थ अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद मेरठ, गाजियाबाद तथा दिल्ली में वाहन चोरी के करीब डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
जिनकी तलाश हेतु टीम लगाई गयी है
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ चोरी की घटनाओं के अंजाम देना बताया है जिनकी तलाश हेतु टीम लगाई गयी है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक स्पलैण्ड़र मोटर साईकिल (दिल्ली से चोरी) बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Also Read
27 Jan 2025 05:26 PM
किसान मिल गेट खोलने की मांग करने लगे। जिस पर मिल सुरक्षा कर्मियों ने गेट खोलने में असमर्थता जताई। जिस पर किसान उग्र हो गए और मिल के गेट दस मिनट में गेट खोलकर किसान को अंदर बुलाने की मांग की। और पढ़ें