Meerut News : मेरठ में प्रत्येक ब्लॉक में बनाई जाएगी नई गौशालाएं, सड़क पर नहीं घूमेंगे गोवंश

मेरठ में प्रत्येक ब्लॉक में बनाई जाएगी नई गौशालाएं, सड़क पर नहीं घूमेंगे गोवंश
UPT | समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा।

Jul 05, 2024 02:47

जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुये समस्त विभागों को कहा गया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योजनाओ को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराया जाए।

Jul 05, 2024 02:47

Short Highlights
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
  • शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
  • आयुष्मान हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर, पीएम आवास योजना ग्रामीण पर फोकस
Meeut News : मेरठ के प्रत्येक ब्लॉक में नई गौशालाएं बनाई जाएगी। इसके लिए सभी ब्लाकों में जगह चिंहिंत की गई हैं। मेरठ की सडकों को गोवंश से मुक्त किया जाएगा। कोई भी गोवंश अब सड़कों पर नहीं दिखाई देगा। मेरठ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों/निर्माण कार्यो एवं अन्य एजेंडा बिन्दुओ पर समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुये समस्त विभागों को कहा गया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योजनाओ को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराया जाए। इसके अलावा निर्माणाधीन परियोजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें। 

योजनाओ की समीक्षा की
उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम सूर्य घर योजना, अटल भू-जल योजना, नई सडको का निर्माण, चौडीकरण, सौन्दर्यीकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, निराश्रित गौवंश टीकाकरण, गौवंश सहभागिता, आयुष्मान हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर, पीएम आवास योजना ग्रामीण, ग्रामीण पेयजल, रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन, स्वः रोजगार योजनाएं आदि योजनाओ की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में नई गौशालांए बनाये जाने के निर्देश दिये। 

आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए समस्त सरकारी कार्यालयो में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मत्स्य विभाग के अधिकारी को तहसीलवार तालाब तथा तालाबो की नीलामी/पट्टे की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होने कौशल विकास, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मनरेगा, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी आदि की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

समीक्षा बैठक में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read

इलाके में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

6 Oct 2024 10:02 AM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा में मिली कपल की लाश : इलाके में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के जंगल में एक प्रेमी जोड़े का शव मिला। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। और पढ़ें