पिछले कई दिनों से मेरठवासियों को बिजली की अघोषित कटौती रुला रही है। बिजली कटौती के चलते व्यापारियों को घंटों जेनरेटर चलाने की मजबूरी ने जेब पर बोझ और बढ़ा दिया
Meerut Power Cut News : मेरठ में बिजली कटौती से हाहाकार, सात घंटे से अंधेरे में डूबे पॉश इलाके
Dec 28, 2024 22:03
Dec 28, 2024 22:03
- मेरठ के चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई
- लोगों के घरों में लगे इनवर्टरों ने दिया जवाब
- प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री का मोहल्ला भी अंधेरे में डूबा
ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई
बिजली ना होने के कारण शास्त्रीनगर एल ब्लाक तिराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। जिसके कारण वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। बिजली कटौती के चलते चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइटें काम नहीं कर रही हैं वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी गायब है। अंधेरे में वाहनों की लाइटों के सहारे सड़क पर यातायात संचालित हो रहा है। जिस कारण से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना : बोले-निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अपमान, भाजपा ने किया पलटवार
बिजली कटौती के चलते घरों के इनवर्टर तक फेल
मेरठ में अघोषित बिजली कटौती के चलते घरों पर लगे इनवर्टर तक हॉफ गए हैं। शनिवार को दोपहर 2 बजे आधे शहर में अघोषित बिजली कटौती हुई। उसके बाद से रात 8.30 बजे तक भी बिजली नहीं आई। जिसके कारण आम आदमी के साथ ही कारोबारियों व उद्यमियों के ठंड में पसीने छूट गए हैं। बाजारों में अंधेरा होने के कारण ग्राहक गायब हैं। बिजली की अघोषित कटौती से उद्यमियों को भी भारी परेशान का सामना करना पड़ा।
बिजली कटौती के चलते शाम से सभी बाजार अंधेरे में डूबे
होटल और रेस्टोरेंट में लगे जनरेटर भी घंटों चलने के बाद बोल गए। कारोबारियों का कहना है कि आज शनिवार को शाम के समय लोग वीक एंड मनाने के लिए घरों से निकलते हैं और बाजार में घूमते टहलते हुए खाना पीना बाहर करते हैं। लेकिन दिन से बिजली कटौती के चलते शाम से सभी बाजार अंधेरे में डूबे हैं। बिजली की कटौती के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें : रोटी देर से मिलने पर चढ़ा दूल्हे का पारा : रिश्तेदार से कर ली दूसरी शादी, परिवार ने पुलिस हेल्प डेस्क की ये मांग
कई दिनों से मेरठवासियों को बिजली की अघोषित कटौती
पिछले कई दिनों से मेरठवासियों को बिजली की अघोषित कटौती रुला रही है। बिजली कटौती के चलते व्यापारियों को घंटों जेनरेटर चलाने की मजबूरी ने जेब पर बोझ और बढ़ा दिया है। वहीं घरों में लगे इनवर्टर भी बैटरी रिचार्ज न हो पाने के कारण दम तोड़ गए। इतना ही नहीं आए सात घंटे की बिजली कटौती से आटा चक्की का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
जेब पर भी भारी बिजली कटौती
ठंड के मौसम में मेरठ में बिजली कटौती से उद्यमियों व कारोबारियों को मुसीबत उठानी पड़ रही है। फैक्ट्री से लेकर शो रूम तक हर रोज पांच से सात घंटे तक जेनरेटर चलाने से महंगाई में डीजल खरीद का अतिरिक्त बोझ भारी पड़ रहा है। महंगे डीजल के कारण हर दिन हजारों रुपये का अतिरिक्त खर्च झेलना पड़ रहा है। वहीं घरों में भी बिजली कटौती के चलते रोजमर्रा की जरूरत लोगों की पूरी नहीं हो पा रही है।
Also Read
29 Dec 2024 10:17 AM
कुछ उपभोक्ताओं से तय मूल्य से अधिक वसूली, मृतक उपभोक्ताओं के नाम गैस कनेक्शन पर लगातार सिलिंडर भेजे गए। कुछ उपभोक्ताओं ने सिलिंडर बुक नहीं कराया और पढ़ें