बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी विजयपाल सिंह को 10 हजार रुपये बतौर रिश्वत के थमाए, तभी टीम ने उसको दबोच लिया
Meerut News : चौकी प्रभारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा, एसएसपी ने किया निलंबित
Dec 06, 2024 20:48
Dec 06, 2024 20:48
- मवाना बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी था विजय पाल सिंह
- युवक से कर रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत की डिमांग
- एंटी करप्शन टीम ने चौकी प्रभारी को रंगे हाथों दबोचा
युवक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की
युवक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की थी। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। एंटी करप्शन युवक के साथ चौकी पहुंची और पाउडर लगे नोट युवक सोनू को दिए। इसके बाद दरोगा जब युवक से नोट ले रहा था तो उसको रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़े : Baghpat News : सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों में हो गई रेस...हारने वाले ने जीतने वाले को मारी गोली
10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा
एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी विजयपाल सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। रिश्वतखोर दरोगा को टीम इंचौली थाने ले गई और उससे पूछताछ की। युवक को बंधक बनाकर मारपीट के मामले में दरोगा आरोपी को गंभीर धाराओं में जेल भेजने की धमकी दे रहा था। रिश्वतखोर दरोा को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने निलंबित कर दिया।
आरोपी सोनू को कोर्ट से जमानत मिल गई थी
मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी नौशाद पुत्र वहीद ने 15 अक्तूबर 2024 को थाने में समर उर्फ सोनू, अमान, शाबाज व चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस मामले में आरोपी सोनू को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। आरोप है कि इसके बाद इसके बाद चौकी इंचार्ज दरोगा सोनू को गंभीर धाराओं में जेल भेजने की धमकी दे रहा था। सोनू ने एंटी करप्शन थाने में बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी विजयपाल के खिलाफ शिकायत की थी।
यह भी पढ़े : Meerut News : मेरठ पुलिस ने तीन करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले तीन ठगों को पंजाब से गिरफ्तार किया
10 हजार रुपये बतौर रिश्वत के थमाए
बृहस्पतिवार दोपहर एंटी करप्शन की टीम सोनू के साथ मवाना पहुंची। जहां पर पाउडर लगे नोट सोनू को दिए। सोनू ने जब बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी विजयपाल सिंह को 10 हजार रुपये बतौर रिश्वत के थमाए, तभी टीम ने उसको दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम प्रभारी अंजू भदौरिया ने बताया कि इंचौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद भी दरोगा बोला, मैं बेकसूर हूं, छोड़ दो।
Also Read
21 Dec 2024 10:04 AM
जबकि पुलिस की छापेमारी से पहले तीन आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने मौके से लगभग 200 किलो मीट, पशु काटने के उपकरण, इलेक्ट्राेनिक कांटा बरामद किया गया है। और पढ़ें