लोहड़ी मनाने को बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। रविवार को मेरठ के सदर बाजार, हापुड अडडा, शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट, आबूलेन, में लोगों ने मूंगफली, पापकार्न, तिलबुग्गा, रेवड़ी और तिल के लड्डू की खूब खरीदारी की।
Lohri 2024 News : मेरठ में आज लोहड़ी पर सड़क के किनारें लगी मूंगफली और रेवड़ी की दुकानें
Jan 13, 2025 10:28
Jan 13, 2025 10:28
- तिलबुग्गा, तिल स्पेशल से सज गए बाजार
- पंजाबी समुदाय में देखा जा रहा विशेष उत्साह
- वसंत की शुरूआत का प्रतीक है लोहडी पर्व
वसंत की शुरुआत का प्रतीक
लोहडी पर्व को लेकर मेरठ के पंजाबी समुदाय में उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जाता है कि लोहड़ी पर्व के दिन अग्नि देवता व रबी फसल की पूजा होती है। इसी के साथ इस दिन को सर्दियों के अंत और वसंत ऋतु की शुरुआत के प्रतीक के रूप में मनाते है।
अग्नि जलाकर चारों ओर परिक्रमा
लोहडी के दिन शाम को पंजाबी समाज के लोग अपने घर के आगे अग्नि जलाकर उसकी परिक्रमा करते हैं और उसमें तिल, मक्का, मूंगफली और रेवड़ी डालते हैं। इसके बाद एक-दूसरे में वितरित करते हैं। अग्नि जलाकर ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर डांस करते हैं।
मेरठ में लोहड़ी पर्व का उल्लास
मेरठ में लोहड़ी पर्व का उल्लास देखते ही बन रहा है। सुबह से सड़कों के किनारे मूंगफली और रेवड़ी की दुकाने लगी हुई हैं। मेरठ के पंजाबी पुरा, प्रहलाद नगर, देवपुरी, सदर, लालकुर्ती, शास्त्रीनगर और रजबन में लोहड़ी जलाने व पकवान बनाने की तैयारी जोरों पर हैं।
यह भी पढ़ें : 🔴महाकुंभ 2025 Live : पौष पूर्णिमा पर सुबह 9:30 बजे तक साठ लाख लोगों ने किया स्नान, पीएम मोदी ने जताई खुशी
लोहड़ी पर बाजार में खरीदारी को उमड़े लोग
लोहड़ी मनाने को बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। रविवार को मेरठ के सदर बाजार, हापुड अडडा, शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट, आबूलेन, में लोगों ने मूंगफली, पापकार्न, तिलबुग्गा, रेवड़ी और तिल के लड्डू की खूब खरीदारी की।
Also Read
13 Jan 2025 02:21 PM
भुगतान न करने वाले डिफॉल्टरों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। यह पहल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बकाया वसूली प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने और वित्तीय अनुशासन स्थापित करने के उद्देश्य से की गई और पढ़ें