Meerut News : पीएम सूर्य घर योजना के प्रति लोगों में दिखा उत्साह, मेगा कैंप में 650 ने दिखाई रूचि

पीएम सूर्य घर योजना के प्रति लोगों में दिखा उत्साह, मेगा कैंप में 650 ने दिखाई रूचि
UPT | जीआईसी मेरठ ग्रांउड में लगे पीएम सूर्यघर योजना मेगा कैंप में सखी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटे प्रशस्तिपत्र।

Nov 12, 2024 09:39

सभी परिसरों पर स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर से आपकी बिजली का कन्ट्रोल आपके हाथ में होगा। उपभोक्ता कहीं भी अपने बिजली उपभोग की जानकारी प्राप्त कर, अपने उपभोग को नियंत्रित कर सकता है।

Nov 12, 2024 09:39

Short Highlights
  • जीआईसी ग्राउण्ड मेरठ में दो दिवसीय मेगा कैंप 
  • पीएएम सूर्यघर योजना का लाभ हर जन-मानस तक 
  • कैंप में उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगाने के संबंध में की जानकारी 
Meerut News : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से मेरठ के जीआईसी ग्रांउड में दो दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन किया है। कैंप में पीएम सूर्य घर ​योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। कैंप में पहले दिन 650 लोगों ने पीएम सूर्य घर योजना के प्रति रूचि दिखाई और अपना रजिस्ट्रेशन कराया। 

पीएम सूर्यघर मेगा कैम्प दो दिन चलेगा
मेगा कैंप का उद्धाटन राज्यमंत्री (ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा), डा० सोमेन्द्र तोमर ने किया। मेरठ के राजकीय इण्टर कालेज बेगम ब्रिज रोड में आयोजित पीएम सूर्यघर मेगा कैम्प दो दिन चलेगा। इस अवसर पर विद्युत उपभोक्ता भारी संख्या में मेगा कैम्प में पहुंचे। मुख्य अतिथि डा० सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रधानमत्री सूर्यघर योजना का लाभ हर जन-मानस तक पहुंचाया जाए। पारंपरिक बिजली के इस्तेमाल के बजाए सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के समेकित अथक प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा सोलर पेनल लगाने से उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में न केवल अप्रत्याशित कमी आएगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।

सोलर पैनल से 25 वर्ष तक बिजली मिलेगी
सोलर पैनल से 25 वर्ष तक बिजली मिलेगी। इसके लगाने का खर्च 4-5 साल में वसूल हो जाएगा। इस योजना में स्टेट सब्सिडी व सेंट्रल सब्सिडी एमएनआरई द्वारा प्रदान की जाती है ग्रिड को सौर ऊर्जा से जोडने के लिए नेट मीटरिंग का प्रयोग किया जाता है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, घर-घर तक विद्युत सखी, बैंक सखी, आगनवाडी सखी द्वारा योजना का घर-घर प्रचार-प्रसार कर, उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह अपनी तरह का पहला शिविर
प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आईएएस ने कहा पारंपरिक बिजली के इस्तेमाल के बजाए सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास में यह अपनी तरह का पहला शिविर है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विद्युत विभाग दृढ संकल्प है इस दिशा में डिस्काम द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

सभी परिसरों पर स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाए जाएंगे
प्रबन्ध निदेशक ने शिविर में बताया कि सभी परिसरों पर स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर से आपकी बिजली का कन्ट्रोल आपके हाथ में होगा। उपभोक्ता कहीं भी अपने बिजली उपभोग की जानकारी प्राप्त कर, अपने उपभोग को नियंत्रित कर सकता है। इस अवसर पर स्मार्ट मीटर लगाने पर, आधारित नुक्कड नाटक का भी मंचन किया गया। 

मेगा शिविर में 16 इम्पैनल्ड वेंडरों ने लिया भाग
मेरठ में आयोजित मेगा शिविर मे 16 इम्पैनल्ड वेण्डरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में 650 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल के संबंध में इन्क्वायरी की। शिविर में जिला प्रशासन के अधिकारी, यू०पी० नेडा के अधिकारी, पोर्टल पर इम्पैन्लड वैण्डर्स, पी०एम० सूर्यघर बिजली योजना के अन्तर्गत ऋण प्रदान करने वाले जिले के अग्रणीय बैंक प्रबंधक एवं डिस्कॉम के सबंधित विद्युत अधिकारी मेगा कैम्प में घरेलू परिसरों पर सोलर रूफटॉप स्थापित करने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सीडी तथा उपभोक्ता को बिजली बिलों में होने वाली कमी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की जा रही है। 

मेगा कैम्प में विशेष योगदान
मेगा कैम्प में आरएन सरोज, मुख्य अभियन्ता (तकनीकी), धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता, मेरठ क्षेत्र प्रथम मेरठ, वाईएन राम, मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र-द्वितीय, मेरठ, अरुण कुमार, अधीक्षण अभियन्ता (तकनीकी), प्रशान्त कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत निगरीय वितरण मण्डल, मेरठ, अभिषेक सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, मेरठ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन रश्मि अहलावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र प्रथम, मेरठ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
 

Also Read

थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर, अवैध शराब-सट्टे पर लगाए लगाम

22 Nov 2024 12:19 PM

मेरठ एडीजी मेरठ ने ली कानून-व्यवस्था की बैठक : थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए नजर, अवैध शराब-सट्टे पर लगाए लगाम

एडीजी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल-112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया और पढ़ें