अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रतिनिधिमंडल संभल के जिलाधिकारी से मिलकर उनको ज्ञापन देने जा रहा था।
Meerut News : मेरठ से संभल जा रहे हिंदू महासभा के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका
Dec 23, 2024 14:54
Dec 23, 2024 14:54
- संभल के जिलाधिकारी को देने जा रहे थे ज्ञापन
- अखिल भारत हिंदू महासभा को कार्यालय में रोका
- संभल में हुई हिंसा पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
थाना ब्रहमपुरी प्रभारी मय फोर्स के साथ पहुंचे
आज सुबह हिंदू महासभा के कार्यालय पर थाना ब्रहमपुरी प्रभारी मय फोर्स के साथ पहुंचे। ब्रहमपुरी थाना प्रभारी ने हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को संभल जाने से मना किया और कहा कि अगर जबरन जाने की कोशिश की तो उनको हिरासत में भी लिया जा सकता है। इस दौरान हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को कार्यालय में ही बैठा लिया गया।
एसीएम ब्रहमपुरी से बात कराई
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों की ब्रहमपुरी थाना प्रभारी ने एसीएम ब्रहमपुरी से बात कराई। एसीएम ब्रहमपुरी ने हिंदू महासभा के पदाधिकारियों से कहा कि संभल जाने से माहौल खराब हो सकता है। इसलिए अपना ज्ञापन पुलिस को सौंप देंं जो कि संभल पहुंचा दिया जाएगा।
हिंदू महासभा के प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि संभल में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : मोबाइल टावर से RR Units चोरी कर भेजते थे हांगकांग और चीन, पांच गिरफ्तार
संभल के दंगाइयों को गिरफ्तार नहीं कर सकी
पुलिस अभी तक संभल के दंगाइयों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य माहौल खराब करना नहीं बल्कि संभल के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर वहां पर शांति व्यवस्था कायम रखना और दंगाइयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करना था। उन्होंने कहा कि सुबह से पुलिसकर्मी कार्यालय में तैनात हैं। उनको ना तो बाहर जाने दिया जा रहा है और ना किसी को अंदर आने दिया जा रहा है।
हिंदू महासभा कभी सांप्रदायिकता फैलाने का काम नहीं करती
हिंदू महासभा के वरिष्ठ नेता पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि हिंदू महासभा कभी सांप्रदायिकता फैलाने का काम नहीं करती है। हम संप्रदायिकता सौहार्द बनाने की कोशिश करने के लिए संभल जाने की तैयारी में थे।
Also Read
23 Dec 2024 06:07 PM
उत्तर प्रदेश की राज्य विश्वविद्यालयों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को एक प्रमुख स्थान दिलाने में उनकी दूरदर्शिता और प्रशासनिक कौशल का अहम योगदान रहा है। और पढ़ें