हस्तिनापुर और सरधना को 70 सेक्टर में बांटा गया है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए 11 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और छह कंपनी पीएसी के अलावा पांच हजार पुलिसकर्मी डयूटी...
Lok Sabha elections : दो सौ मीटर तक मोबाइल-वाहन प्रतिबंधित, आज रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां
Apr 18, 2024 09:47
Apr 18, 2024 09:47
- मेरठ की दो विधानसभा सीटों पर पहले चरण में कल मतदान
- डीएम और एसएसपी ने पुलिस लाइन में दिए जरूरी दिशा-निर्देश
- हस्तिनापुर और सरधना को 70 सेक्टर में बांटकर फोर्स किया तैनात
11 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और छह कंपनी पीएसी
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए हस्तिनापुर और सरधना को 70 सेक्टर में बांटा गया है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए 11 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और छह कंपनी पीएसी के अलावा पांच हजार पुलिसकर्मी डयूटी पर लगाए गए हैं। मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के भीतर मोबाइल फोन और वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मोबाइल फोन मतदान केंद्र के भीतर भी वैन होगा।
742 पोलिंग पार्टियां आज रवाना
पहला चरण का चुनाव प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया। 19 अप्रैल को कल बिजनौर और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। आज 742 पोलिंग पार्टियां सुबह छह बजे से विक्टोरिया पार्क से रवाना हो रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि सरधना विधानसभा में 373 और हस्तिनापुर विधानसभा में 369 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर चार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। दोनों विधानसभाओं में 2968 कर्मचारियों की चुनाव डयूटी लगाई गई है।
Also Read
27 Nov 2024 01:39 PM
देश के सबसे लोकप्रिय कोचिंग संस्थानों में से एक दृष्टि आईएएस ने पहल करते हुए अपनी मुखर्जीनगर शाखा को सेक्टर-15, नोएडा में शिफ्ट कर दिया है। संस्थान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है। और पढ़ें