Meerut News : मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को वाराणसी तक चलाने की तैयारी, जानें सब कुछ

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को वाराणसी तक चलाने की तैयारी, जानें सब कुछ
UPT | Meerut-Lucknow Vande Bharat Train

Sep 15, 2024 19:40

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन सेमी हाईस्पीड होने के बावजूद वंदे भारत को सात घंटे से अधिक का समय मेरठ की दूरी तय करने में लग रहा है। रेलवे के अधिकारी के अनुसार ट्रेन को विस्तार देने की योजना बनाई जा रही

Sep 15, 2024 19:40

Short Highlights
  • मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को आगे बढ़ाने पर रेलवे कर रहा विचार
  • मेरठ से वाराणसी तक पश्चिम के लोगों को मिल जाएगी एक ट्रेन
  • मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को अभी नहीं मिल रहे यात्री  
Meerut News : मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को वाराणसी तक चलाने की तैयारी में रेलवे मंथन कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मेरठ से लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत को अभी तक यात्रियों से उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

लखनऊ के लिए नौचंदी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस भी संचालित
मेरठ से लखनऊ के लिए नौचंदी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस भी संचालित हो रही हैं। यात्री मेरठ-लखनऊ वंदे भारत की अपेक्षा नौचंदी एक्सप्रेस और राज्यरानी में सफर करना अधिक पसंद कर रहे हैं। मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्री नहीं मिलने के कारण इसको अब  वाराणसी तक विस्तार देने की तैयारी है। इससे लखनऊ से वाराणसी तक और मेरठ से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। साथ ही मेरठ-लखनऊ वंदे भारत की आमदनी बढ़ेगी।

पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से दिखाई थी झंडी 
कुछ दिन पहले मेरठ से लखनऊ के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर संचालन शुरू किया था। मेरठ- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से सुबह 6:35 बजे चलकर दोपहर 1:45 बजे लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचती है। वहीं मेरठ-लखनऊ वंदे भारत वापसी में लखनऊ चारबाग स्टेशन से दोपहर 2:45 बजे चलकर रात दस बजे मेरठ पहुंचती है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में अभी 50 प्रतिशत सीटें खाली चल रही हैं। बताया जा रहा है कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का टिकट महंगा होने के चलते यात्री रूट पर चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस व नौचंदी को लोग अधिक तरजीह दे रहे हैं।

ट्रेन को विस्तार देने की योजना बनाई जा रही
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन सेमी हाईस्पीड होने के बावजूद वंदे भारत को सात घंटे से अधिक का समय मेरठ की दूरी तय करने में लग रहा है। रेलवे के अधिकारी के अनुसार ट्रेन को विस्तार देने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को वाराणसी तक चलाया जा सकता है। इसके लिए फिजिबिलिटी चेक की जा रही है। ट्रेन के वाराणसी तक विस्तार से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत लखनऊ से वाराणसी के लिए शटल ट्रेन, बरेली वाराणसी सहित अन्य ट्रेनें हैं। ऐसे में वंदे भारत का संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। 

Also Read

मेरठ, दिल्ली-NCR में बारिश, आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भीषण वर्षा और बिजली गिरने की संभावना

18 Sep 2024 09:03 PM

मेरठ Weather Update : मेरठ, दिल्ली-NCR में बारिश, आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भीषण वर्षा और बिजली गिरने की संभावना

दूसरी तरफ जलभराव से हालात काफी खराब हैं। मेरठ में जलभराव के चलते मोहल्लों में घरों तक पानी घुस गया है। सुबह से हो रही बारिश rain के चलते मोहल्ले तालाब बन चुके हैं।   और पढ़ें