तहत नई लाइनों का निर्माण, उपकेंद्रों क्षमता वृद्धि, क्षतिग्रस्त केबिल बदलना, अंडरग्राउंड केबिल का काम होगा। इसका प्रस्ताव बनाकर मेरठ डिस्कॉम...
Meerut News : गर्मी में बिजली कटौती से राहत की उम्मीद, पीवीवीएनएल ने बनाई नई कार्ययोजना
Mar 15, 2024 16:37
Mar 15, 2024 16:37
- विद्युत आपूर्ति के लिए 5 करोड़ रुपए की कार्ययोजना पर काम
- शहर के पांचों डिवीजन में बिजली सुधार के लिए 44 कार्य
- नई लाइनों का निर्माण और अंडरग्राउंड केबिल डालने का काम
निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ये कार्ययोजना
पीवीवीएनएल ने शहर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 5 करोड़ रुपए की नई कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत मेरठ के पांचों डिवीजन में बिजली सुधार के लिए 44 कार्य किए जाएंगे। इसके तहत नई लाइनों का निर्माण, उपकेंद्रों क्षमता वृद्धि, क्षतिग्रस्त केबिल बदलना, अंडरग्राउंड केबिल का काम होगा। इसका प्रस्ताव बनाकर मेरठ डिस्कॉम को भेज दिया है।
जल्द कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इससे तीन लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। पीवीवीएनएल की तरफ से शहर में सुचारु बिजली आपूर्ति के लिए अतिरिक्त प्लान के तहत साल 2023-24 में 135 करोड़ रुपए के कार्य किए जाएंगे। इसमें आधे से अधिक कार्य पूरे हो चुके हैं। इनमें नगर निगम क्षेत्र में 55 करोड, शहर क्षेत्र में 35 करोड़ ईयूडीसी -1 और 2 में 12 करोड़ के कार्य होंगे।
27 करोड़ के अतिरिक्त बिजनेस प्लान
27 करोड़ के अतिरिक्त बिजनेस प्लान में नए ट्रांसफार्मर और क्षमता वृद्धि के कार्य किए जाएंगे। जिसमें करीब 200 से अधिक जगहों पर क्षमता वृद्धि की जा चुकी है। 400 किमी क्षेत्र में विद्युत लाइन बदली जा चुकी हैं। अब विभाग की ओर से 2024-25 के लिए नई कार्य योजना तैयार की गई है। इसमें बिजनेस प्लान में 5 करोड़ रुपये के कार्य का प्रस्ताव बनाया गया है।
जर्जर तार और खंभे बदलने का काम
एमईएस उपकेंद्र में घोसी मोहल्ला, लालकुर्ती, हंडिया मोहल्ला में एलटी लाइन को एबीसी में बदला जाना, रामलीला ग्रांउड खुशहाल नगर में क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड केबिल को बदलना, भूमिया पुल जर्जर लाइन को बदलाना। पीएल शर्मा उपकेंद्र पर क्षतिग्रस्त सीएंडआर पैनल को बदलना, वीसीबी को बदलना, बेगमपुल पर वीबीसी को बदलना आदि कार्य किए जाएंगे।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें