कानून एवं शांति व्यवस्था तथा जन व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन, गुब्बारे और पतंग के अलावा हवाई प्रदर्शन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया...
Meerut PM Modi rally : रैली स्थल के आठ किमी दायरे में पतंग, गुब्बारा उड़ाने पर प्रतिबंध
Mar 30, 2024 13:46
Mar 30, 2024 13:46
- मोदीपुरम के आसपास धारा 144 लागू
- डीएम ने संबंधित थानों को दिए दिशा-निर्देश
- अधिकारियों ने की सुरक्षा संबंधी बैठक
ड्रोन, गुब्बारे और पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध
जिला अधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने निर्देश दिए हैं। कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिले में लोक व्यवस्था और कानून एवं शांति व्यवस्था तथा जन व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन, गुब्बारे और पतंग के अलावा हवाई प्रदर्शन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में कहा है कि यह मामला अत्यन्त आवश्यक है और प्रत्येक व्यक्ति पर इसकी तामील व्यक्तिगत रूप से कराया जाना संभव नहीं है। इसलिए यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर इसको चस्पा किया गया। इसके अलावा नगर निगम अपने क्षेत्र में इसकी मुनादी कराए। यह आदेश 30 मार्च से प्रभावी होगा जो कि 31 मार्च तक रहेगा।
अधिकारियों की सुरक्षा संबंधी बैठक
मेरठ जोन के पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी बैठक ली। जिसमें सभी एएसपी, सीओ और थानाध्यक्ष शामिल हुए। आईजी नचिकेता झा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं बैठक में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने भी भाग लिया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि आज से ही सभी अपनी जिम्मेदारी संभाल लें। कहीं पर किसी को कोई परेशानी हो तो वो अपने संबंधित अधिकारियों से इस बारे में बात कर लें।
Also Read
27 Nov 2024 06:25 PM
महेंद्र सिंह धोनी के पहले मेरठ हेलीकॉप्टर से आने की चर्चा थी। परतापुर पुलिस को सूचना मिली कि 1:30 बजे धोनी मेरठ आ रहे हैं। इसके चलते परतापुर पुलिस, परतापुर हवाई पट्टी पर पहुंच गई। एक हेलीकॉप्टर हवाई पट्टी पर आया लेकिन लैंडिंग नहीं हुई। और पढ़ें