Meerut News : पुलिस मुठभेड़ में डकैती की घटना के छह आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में डकैती की घटना के छह आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
UPT | मेरठ पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए डकैती के आरोपियों के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी।

Nov 17, 2024 16:02

गैग द्वारा अन्य राज्यों में ट्रान्सफार्मर व बिजली के तारों की लूटपाट व चोरी के अभ्यस्त अपराधी है। करनाल हरियाणा से ट्रान्सफार्मर व बिजली के तारों की लूटपाट,चोरी के मुकदमो में लगभग साढे तीन साल जेल में रहकर बाहर आये

Nov 17, 2024 16:02

Short Highlights
  • थाना टीपीनगर और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही
  • सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में डाली थी आरोपियों ने डकैती
  • आरोपियों के कब्जे से डकैती से संबंधित माल बरामद 
Meerut News : थाना टीपीनगर पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में  थाना टीपीनगर क्षेत्रान्तर्गत वेदव्यासपुरी में सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल सहित कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तारी, कब्जे से डकैती की घटना से सम्बन्धित माल बरामद।

वेदव्यासपुरी में सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में हुई डकैती की घटना
थाना टीपी पर वादी गौरव कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी आजमपुर नूरपुर जनपद बिजनौर हाल पता राजकमल एन्कलेव 17बी मेरठ के वेदव्यासपुरी में सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में हुई डकैती की घटना घटित होने के सम्बन्ध में थाना टीपीनगर पर दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 433/2024 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत हुआ था। जिसमें गार्ड एवं कर्मचारियो को कमरे में बन्द कर प्लांट पर लगे 400 के0वी0ए0 की लाईन को काटकर ट्रान्सफार्मर का सामान, मोबाईल व पैसे लूट कर ले गये थे। 

चेकिंग के दौरान एक ईको कार पुलिस को देखकर भागी
आज चेकिंग के दौरान एक ईको कार पुलिस को देखकर भागी। जिसका पीछा किया गया। वेदव्यासपुरी से मलियाना बम्बा पर अपने को पुलिस द्वारा घिरा देख ईको कार को छोडकर भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गयी। फायरिंग में पुलिस द्वारा मौके से समय करीब 2.30 बजे छह अभियुक्तगण पप्पन पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम बन्ना थाना इंचौली जिला मेरठ उम्र 45 वर्ष, निसार पुत्र इंसार निवासी सुदामापुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 56 वर्ष, फरमान अली पुत्र मेहरबान निवासी ब्लाक के म0न0 381 थाना सीलमपुर (दिल्ली) उम्र 56 वर्ष, बन्टी पुत्र रमेश निवासी स्वरूप नगर गली नं0 3 (दिल्ली) उम्र 28 वर्ष, जोनी पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव बादली जिला झज्जर (हरियाणा) उम्र 30 वर्ष और सोनू पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम बना थाना इंचौली जिला मेरठ उम्र 29 वर्ष गिरफ्तार किये गये।

पुलिस मुठभेड में गोली लगने से घायल हो गया
जिसमें अभियुक्त सोनू पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम बना थाना इंचौली जिला मेरठ उम्र करीब 29 वर्ष को पुलिस मुठभेड में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए दो अदद मोबाईल, तांबे की तार व पत्ती वजन (करीब 4.5 किलो), टूल किट (ट्रान्सफार्मर को खोलने व काटने के औजार),  ट्रान्सफार्मर के अन्य पुर्जे, 17810/- रुपये नगर, घटना में प्रयुक्त एक अदद ईको कार नि0 DL8C BF 9945 चार पहिया रंग सफेद, दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर मय दो अदद खोखा कारतूस बरामद हुए है। 

आरोपी शातिर किस्म के अपराधी
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। जिसका सरगना जॉनी उर्फ टूडा है। जॉनी उर्फ टूडा के पूर्व में करनाल (हरियाणा) में ट्रान्सफार्मर चोरी करते समय दोनों हाथ बस्ट हो गये थे। उक्त गैग द्वारा अन्य राज्यों में ट्रान्सफार्मर व बिजली के तारों की लूटपाट व चोरी के अभ्यस्त अपराधी है। करनाल हरियाणा से ट्रान्सफार्मर व बिजली के तारों की लूटपाट,चोरी के मुकदमो में लगभग साढे तीन साल जेल में रहकर बाहर आये थे। बाहर आने पर अभियुक्तगण आपस में एक दूसरे से सम्पर्क कर एक नया गैग बनाकर योजनाबद्ध तरीके से रैकी कर घटना को अंजाम देते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध हरियाणा राज्य में ट्रान्सफार्मर चोरी व लूटपाट के लगभग 4 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।    
 

Also Read

मेट्रो से भी होगी कनेक्टिविटी, इन रूटों पर मिली मंजूरी, देखें लिस्ट

17 Nov 2024 05:15 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में चलेंगी  500 सिटी बसें : मेट्रो से भी होगी कनेक्टिविटी, इन रूटों पर मिली मंजूरी, देखें लिस्ट

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग 500 सिटी बसों के संचालन को मंजूरी दी गई है। यह पहल मेट्रो यात्रियों को 'लास्ट माइल कनेक्टिविटी' मुहैया कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी... और पढ़ें