थाना सरूरपुर क्षेत्र में आए दिन गोकशी की वारदात होने से ग्रामीणों में रोष है। गोकश जंगल और खेतों में गोकशी की वारदात को अंजाम देने के बाद मांस लेकर फरार हो रहे हैं
Meerut News : गोकशी रोकने में विफल सरूरपुर थाने के सबइंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित
Dec 11, 2024 15:47
Dec 11, 2024 15:47
- एसएसपी विपिन ताडा ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
- सरूरपुर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गोकशी की घटनाएं
- खिवाई चौकी क्षेत्र में हुई थी मंगलवार को गोकशी की घटना
हिंदू संगठनों में भी असंतोष फैल रहा
जिससे हिंदू संगठनों में भी असंतोष फैल रहा है। बढ़ती गोकशी की घटना को रोकने में असफल थाना पुलिस पर एसएसपी ने कठोर कार्यवाही की है। एसएसपी ने थाना सरूरपुर के छह पुलिसकर्मियों केा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Comedian Sunil Pal kidnapping case : मेरठ पहुंची कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी ने बताया कैसे हुआ अपहरण, थाने में बताई पूरी कहानी
10 दिसम्बर 2024 को गोकशी जैसे संगीन अपराध की घटना घटित
एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा है कि थाना सरूरपुर की चौकी खिवाई क्षेत्र में 10 दिसम्बर 2024 को गोकशी जैसे संगीन अपराध की घटना घटित हुई है। गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए बार-बार निर्देशित किए जाने के उपरांत भी गोकशी जैसे गंभीर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण कर पाने में थाना पुलिस असफल रही है। इस मामले में गोकशी की घटनाओं को रोकने में नाकाम लापरवाह पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इन पुलिसकर्मियों को किया गया निलम्बित
एसएसपी मेरठ ने उ0नि0 रामवीर सिंह थाना सरूरपुर, मुख्य आरक्षी 870 अशोक कुमार थाना सरूरपुर, मुख्य आरक्षी 1572 नीरज सिंह थाना सरूरपुर, आरक्षी 84 भूपेन्द्र यादव थाना सरूरपुर, आरक्षी 2421 अमित पंवार थाना सरूरपुर और आरक्षी 2600 विवेक कुमार थाना सरूरपुर को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें : Meerut News : बदलेगा भूमि पैमाइश का तरीका, हैंड रोवर से की जा सकेगी जमीन की नाप
Also Read
12 Dec 2024 09:11 AM
हरनंदीपुरम में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उद्यमियों के लिए अलग से हरनंदीपुरम में सेक्टर बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शहर में रहने वाले लोगों को प्रदूषण मुक्त माहौल मिलेगा। और पढ़ें