Meerut News : मेरठ में सरकारी आवास में लगे स्मार्ट मीटर, एमडी ने गिनाई smart meter की ये खूबियां

मेरठ में सरकारी आवास में लगे स्मार्ट मीटर, एमडी ने गिनाई smart meter की ये खूबियां
UPT | पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने अपने सरकारी आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाया।

Oct 19, 2024 09:40

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को गलत रिद्धिग, बिल संबंधी त्रुटि, बिल जमा कराने के लिये बिजली कार्यालय जाने से छुटकारा भी मिलेगा साथ ही घर बैठे, दैनिक, साप्ताहिक व मासिक खपत देखकर, स्वयं नियंत्रण कर सकेगें, उक्त योजना उपभोक्ताओं के हित में है। 

Oct 19, 2024 09:40

Short Highlights
  • हाईडिल कॉलोनी में पीवीवीएनएल कर्मचारियों ने लगवाए स्मार्ट मीटर
  • प्रबंध निदेशक ने अपने आवास पर लगवाया स्मार्ट मीटर 
  • जल्द ही मेरठ में विद्युत उपभोक्ताओं के घर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर 
Meerut News : मेरठ में जल्द ही विद्युत उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अभी स्मार्ट मीटर सबसे पहले हाईडिल कॉलोनी में सरकारी आवास में लगाए जा रहे हैं। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन आईएएस ने भी हाईडिल कालोनी विक्टोरिया पार्क स्थित अपने सरकारी आवास में स्मार्ट मीटर लगवाया। इसके बाद राजन जैन निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी) एवं एसके तोमर निदेशक (वित्त) के सरकारी आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए।

बिजली कार्यालय जाने से छुटकारा भी मिलेगा
इस दौरान प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि स्मार्ट मीटर के बारे में विभिन्न तत्व, द्वेष भावना से विभिन्न भ्रान्तियों फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। जो कि पूर्णत निराधार है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को गलत रिद्धिग, बिल संबंधी त्रुटि, बिल जमा कराने के लिये बिजली कार्यालय जाने से छुटकारा भी मिलेगा साथ ही घर बैठे, दैनिक, साप्ताहिक व मासिक खपत देखकर, स्वयं नियंत्रण कर सकेगें, उक्त योजना उपभोक्ताओं के हित में है। 
स्मार्ट मीटर लगाने के निम्नलिखित फायदे है
1. स्मार्ट मीटर एक, फायदे अनेक।
2. स्मार्ट मीटर निःशुल्क लगाया जायेगा।
3. यह बिजली बिल की त्रुटियों से उपभोक्ताओं को छुटकारा दिलाता है।
4. खपत के अनुसार बिल की रीडिंग सही तरीके से करता है।
5. स्मार्ट मीटर से घर बैठे मिल जाता है सारा समाधान।
6. बिजली बिल पर लगने वाले व्याज या लेट फीस से छुटकारा।
7. उपभोक्ता पर भारी बकाया हो जाने जैसी समस्या से छुटकारा।
8. हर माह रीडिंग कराने से छुटकारा।
9. किरायेदार और मकान मालिक के बीच बिल को विवाद की स्थिति से छुटकारा।
10. घर बैठे मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा।
11. बिजली दर पर 2% की छूट।
12. बजट के अनुसार उपभोक्ता बिजली खर्च पर स्वयं नियन्त्रण कर सकेंगे।
13. विद्युत फाल्ट व सप्लाई बाधित होने की तुरन्त जानकारी।
14. भविष्य में सोलर पैनेल और EV चार्जिंग करने पर नहीं होगी मीटर बदलने की जरूरत।
15. बिलिंग काउन्टर की कत्तारों से मुक्ति।
16. हर दिन बिजली उपयोग का देख सकेगें ब्योरा।
17. रिचार्ज और बिजली उपयोग की स्पष्ट जानकारी।
18. स्मार्ट मीटर के डाटा के आधार पर भविष्य में व्यवस्था में सुधार के लिए योजना बनाने में आसानी।
19. ऐप के माध्यम से दैनिक, साप्ताहिक व मासिक बिजली खपत देखने की सुविधा जिससे बेवजह बिजली बर्बाद नहीं होगी।
20. ऑटोमैटिक बिलिंग फीचर से लैस स्मार्ट मीटर में एरर फ्री बिलिंग।
21. स्मार्ट मीटर में गलत रीडिंग की सम्भावना का न होना।
22. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अवकाशों, रविवार एवं रात में भी बिजली का न कटना।
23. उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी न्यूनतम राशि से कर सकते हैं मीटर रिचार्ज।
 

Also Read

पंखुड़ी और दीपक भाटी का सरकार पर हमला, बोले- नोएडा की जनता बस वोट और टैक्स...

19 Oct 2024 05:46 PM

गौतमबुद्ध नगर कैंब्रिज स्कूल केस : पंखुड़ी और दीपक भाटी का सरकार पर हमला, बोले- नोएडा की जनता बस वोट और टैक्स...

नोएडा के कैंब्रिज स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची से डिजिटल रेप की घटना सामने आई। क़रीब दस दिनों तक गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग चुप्पी साधकर बैठे रहे... और पढ़ें