महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए विस्तृत रणनीतियां तैयार की गई हैं...
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह में 37 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात, टूटेगा पिछले कुंभों का रिकार्ड
Oct 19, 2024 17:57
Oct 19, 2024 17:57
- महाकुंभ में 37 से अधिक पुलिसकर्मी होंगे तैनात
- सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का चक्रव्यूह बनाया जाएगा
- श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्राप्त होगा
37 से अधिक पुलिसकर्मी होंगे तैनात
बता दें कि इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का चक्रव्यूह बनाया गया है, जिसमें 37,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, मेला के समय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 10 विभिन्न प्रकार के सुरक्षा ऑपरेशन भी चलाए जाएंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्राप्त हो।
सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
हाल ही में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी ने खुद प्रयागराज का दौरा किया था, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर तैयारी की समीक्षा भी की थी। सीएम ने हर स्तर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर अधिकारियों ने महाकुंभ को सात स्तर की सुरक्षा व्यवस्था से लैस करने की तैयारी कर ली है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से न सिर्फ तुरंत निपटा जा सके बल्कि समय रहते किसी भी घटना को टाला जा सके।
महाकुंभ में सुरक्षा के होंगे सात चक्र
- पहला चक्र - मूल स्थल (प्वाइंट ऑफ ऑरीजन) पर चेकिंग
- दूसरा चक्र - ट्रेन, बस और निजी वाहनों की चेकिंग
- तीसरा चक्र - प्रदेश की सीमाओं पर व्यापक चेकिंग
- चौथा चक्र - जोन की सीमाओं और टोल प्लाजा पर चेकिंग
- पांचवा चक्र - प्रयागराज कमिश्नरेट की सीमा पर चेकिंग
- छठा चक्र - मेला क्षेत्र आउटर में चेकिंग
- सातवां चक्र - इनर व आइसोलेशन कार्डन पर चेकिंग
महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कुल 37,611 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात रहेंगे। इनमें से महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए 22,953 पुलिस कर्मी, कमिश्नरेट के लिए 6887 और जीआरपी के 7771 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1378 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।
कुंभ 2019 का टूटेगा रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, महाकुंभ 2025 में सुरक्षा के लिहाज से पिछले कुंभों की तुलना में अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। पुलिस के अलग-अलग विभागों की भागीदारी के लिहाज से 2013 के महाकुंभ के 22,998 पुलिसकर्मियों की तुलना में इस बार 14,713 अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वहीं अर्धकुंभ 2019 की 27,550 पुलिसकर्मियों की तुलना में 10,061 अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
पुलिस जनशक्ति का विवरण
- नागरिक पुलिस- 18479
- महिला पुलिस- 1378
- यातायात पुलिस- 1405
- सशस्त्र पुलिस- 1158
- घुड़सवार पुलिस- 146
- परिवहन शाखा- 230
- एलआईयू- 510
- जल पुलिस- 340
- होमगार्ड्स- 13,965
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और वो निर्भीक रूप से तीर्थयात्रा संपन्न कर सकें इसके लिए सुरक्षा की तगड़ी रणनीति तैयार की गई है। भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ प्रयागराज पहुंचने वाले हर व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षाकर्मियों की नजर होगी। इसके लिए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट्स के साथ पुलिसकर्मियों के अलग-अलग विभाग निरंतर संपर्क में रहेंगे। इसके लिए संपूर्ण मेला अवधि के दौरान 10 प्रकार के सुरक्षा ऑपरेशन भी चलाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को हर कदम पर सुरक्षा का एहसास होता रहे। इसके लिए अभिसूचना आधारित एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र (आईसीसीसी) के माध्यम से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) युक्त सीसीटीवी कैमरों द्वारा फोटो, पहचान के चिह्न और टीएसपी (तकनीकी सेवा प्रदाता) के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025 : स्मार्ट जल प्रबंधन से मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, वॉटर मैनेजमेंट के लिए लॉन्च होगा स्पेशल ऐप
Also Read
22 Nov 2024 06:36 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें