एमडी ईशा दुहन के निर्देश के बाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा, लेकिन पांच फीसदी उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर को चेक मीटर रूप में स्थापित रहने दिया जाएगा।
Meerut News : स्मार्ट ताऊ और डिजिटल ताई लोगों को प्रीपेड मीटर के बताएंगे फायदे, मुहिम आज से
Nov 13, 2024 23:32
Nov 13, 2024 23:32
- पीवीवीएनएल के सभी 14 जिलों में चलाई जाएगी मुहिम
- पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन की अनोखी पहल
- स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर फैली भ्रांतियों को करेंगे दूर
उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के एक-फायदे अनेक का संदेश
इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के एक-फायदे अनेक का संदेश देकर जागरूक किया जाएगा। एमडी का कहना है कि इस मुहिम का उद्देश्य स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियों को दूर कराना है। जागरूकता अभियान के तहत पश्चिमांचल के 14 जिलों में शहर से गांवों तक नुक्कड़ नाटक किए गए। उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर योजना के लिए भी जागरूक किया जाएगा।
स्मार्ट मीटर मामले में पांच प्रतिशत उपभोक्ताओं के घर
बता दें कि स्मार्ट मीटर मामले में पांच प्रतिशत उपभोक्ताओं के घर में पुराने मीटर को चेक मीटर मानकर स्थापित रखा जाना था। लेकिन कंपनी की ओर से ऐसा नहीं किया जा रहा था। इसे लेकर लोगों का विरोध भी झेलना पड़ रहा था। अब एमडी ईशा दुहन के निर्देश के बाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा, लेकिन पांच फीसदी उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर को चेक मीटर रूप में स्थापित रहने दिया जाएगा। उन्होंने पश्चिमांचल में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनी को निर्देशित कर दिया है कि उपभोक्ताओं के यहां नया स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के साथ पांच फीसदी उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर को चेक मीटर के रूप में लगा रहने देना है। ताकि उपभोक्ता की दोनों मीटरों के जरिए संतुष्टि हो सके।
Also Read
25 Nov 2024 12:34 PM
गाजियाबाद के गोरक्षा दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हापुड़ रोड स्थित पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री से गोमांस निर्यात का आरोप लगाते हुए हंगामा किया... और पढ़ें