शासन और डीजीपी के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं और इनके गिरोह से जुड़े सदस्यों की निगरानी तेज कर दी गई है। वेस्ट यूपी में एसटीएफ ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।
यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा : एसटीएफ अलर्ट, वेस्ट यूपी से कई को उठाया, पेपर आउट करने वाले गैंगों पर नजर
Aug 22, 2024 23:01
Aug 22, 2024 23:01
- एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां सतर्क
- डीजीपी के निर्देश पर हर जिले में निगरानी तेज
- परीक्षा केंद्र से संबंधित थाना पुलिस भी अलर्ट
इससे पहले नकल माफियाओं ने की थी सेंधमारी
यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा इससे पहले 17 और 18 फरवरी 2024 को कराई गई थी। लेकिन परीक्षा में नकल माफियाओं ने सेंधमारी की और गुजरात के एक वेयरहाउस से पेपर लीक करा लिया था। इसके बाद हरियाणा के मानेसर में एक रिसोर्ट और मप्र के रीवा जिले के एक फार्म हाउस में करीब 2000 से अधिक अभ्यार्थियों को ये पेपर रटवाया गया था।
सोशल मीडिया पर लीक हुआ था पेपर
यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। जिसके बाद यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ और मेरठ एसटीएफ ने पूरे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया था। जिसमें दो दर्जन से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।
फुलप्रूफ तरीके से हो रही निगरानी
कल 23 अगस्त से हो रही यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। इसको लेकर सरकार और प्रदेश पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में इस बार पेपर ना लीक हो इसके लिए एसटीएफ और तमाम खुफिया एजेंसियों को लगाया गया है। जिससे कि इस बार नकल माफिया परीक्षा में सेंधमारी ना कर सके। इस बार यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर पेपर छपाई से लेकर स्टोर और परीक्षा केंद्र तक आने की पूरी प्रक्रिया के दौरान सख्त निगरानी की जा रही है।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें