Meerut News : मेरठ स्टेडियम को मिली सिंथेटिक ट्रैक की सौगात, खिलाड़ियों के चेहरे खिले

मेरठ स्टेडियम को मिली सिंथेटिक ट्रैक की सौगात, खिलाड़ियों के चेहरे खिले
UPT | सिंथेटिक ट्रैक

Feb 07, 2024 17:15

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम को सिंथेटिक ट्रैक की सौगात मिली है। स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक के लिए शासन ने चार करोड 28 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।

Feb 07, 2024 17:15

Meerut News : मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम को सिंथेटिक ट्रैक की सौगात मिली है। स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक के लिए शासन ने चार करोड 28 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। अपने ​ही मेरठ के स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बन जाने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए अब दिल्ली या अन्य दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। मेरठ में बने कच्चे ट्रैक पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनाए जाने की मांग खिलाड़ी काफी समय से कर रहे थे। इसके लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और मेरठ के स्टेडियम के लिए सिंथेटिक ट्रैक की मंजूरी दे दी है। 
खिलाड़ियों के लिए जो सुविधाएं अब तक दिल्ली, लखनऊ जैसे शहरों में थी, अब वह मेरठ में दिखाई देने लगी है। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए यहां के खिलाड़ियों का संघर्ष सफल हुआ है। इसी के चलते स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनाने की मांग पूरी हुई है। जिसमे किसी भी मौसम में खेल प्रतिभाएं अभ्यास कर सकेंगी। यह सुविधा उन शहरियों के लिए भी सौगात है जो सुबह-शाम टहल कर अपने तन-मन में स्फूर्ति लाते हैं। यूं तो ट्रैक का उपयोग के लिए खोल दिया गया है, लेकिन अभी इसका विधिवत शुभारंभ नहीं हुआ है।

आसपास के जिलों के खिलाड़ियों को भी सुविधा
मेरठ स्पोर्ट्स स्टेडियम में यूं तो अलग-अलग खेलों के लिए 300 से अधिक खिलाड़ी पंजीकृत हैं। लेकिन सिंथेटिक ट्रैक नहीं होने से अधिकांश एथलीट अपनी तैयारी के लिए दिल्ली या फिर हरियाणा जाते थे। ट्रैक बनाने का काम अब जल्द ही शुरू होगा। 

ये होता है सिंथेटिक रनिंग ट्रैक
सिंथेटिक ट्रैक एक खास तरह की रबर को कुसिंग करके बनाया जाता है। यह किसी भी मौसम में एथलीट को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सक्षम होता है। इसके निर्माण के लिए कई तरह की राख, रेत, चट्टानों की बुरादा उपयोग में लाया जाता है। इसी के साथ रबर से कुसनिंग की जाती है। इसमें अभ्यास करने पर पैरों में अकड़न, जकड़न नहीं आती है, साथ ही शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है।

पश्चिम यूपी की खेल प्रतिभाओं के विकास में बना ट्रैक
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को आम जनों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक की मांग की गई थी। यह पश्चिम यूपी की खेल प्रतिभाओं के विकास की दिशा में एक ऐसी सुविधा है, जो अब तक जिले में नहीं थी। खेल प्रतिभाएं इसका लाभ उठा सकेंगी।

Also Read

गाजियाबाद में बोले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक-'पीडीए गठबंधन का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी'

15 Nov 2024 08:53 AM

गाजियाबाद Ghaziabad Assembly by-election : गाजियाबाद में बोले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक-'पीडीए गठबंधन का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी'

हमें तो बचपन में ही सिखाया है कि सब्जी तरकारी भी खरीदो तो पहले उसकी गुणवत्ता की जांच कर लो तो जरा सोचो अगर अपने शहर की विकास की चिंता करने वाला--- और पढ़ें