सीओ ने चौकी इंचार्ज समर गार्डन को फोन कर हड़काया। उन्हें तत्काल किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराने व रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करने को कहा।
Meerut News : मदरसा में पढ़ने जा रही किशोरी छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म
Dec 06, 2024 21:35
Dec 06, 2024 21:35
- मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की घटना
- जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए आरोपी
- घटना की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़े
चौकी इंचार्ज ने भगा दिया
परिजनों ने चौकी पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी तो उनको चौकी इंचार्ज ने भगा दिया। परिजन सीओ कोतवाली के पास पहुंचे। जिसके बाद सीओ ने चौकी इंचार्ज को डांटा और मामले में जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक किशोरी मदरसे में पढ़ने जाती है। गुरुवार को दोपहर वो मदरसा में पढ़ने जा रही थी इसी दौरान मोहल्ले के रहने वाले दो युवक उसको जबरन बाइक में बैठाकर अपने साथ ले गए।
यह भी पढ़ें : Meerut News : चौकी प्रभारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा, एसएसपी ने किया निलंबित
युवक जबरन उसे एक मकान में ले गए
मदरसा छात्रा का आरोप है, दोनों युवक जबरन उसे एक मकान में ले गए। जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित मदरसा छात्रा ने घर पहुंचकर अपने परिजनों घटना की जानकारी दी। उसके बाद परिजन उसको लेकर पुलिस चाैकी पहुंची। जहां उनको भगा दिया गया। इसके बाद पीड़िता सीओ कोतवाली पहुंची और शिकायत की।
सीओ ने चौकी इंचार्ज समर गार्डन को फोन कर हड़काया
सीओ ने चौकी इंचार्ज समर गार्डन को फोन कर हड़काया। उन्हें तत्काल किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराने व रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करने को कहा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
21 Dec 2024 12:48 AM
यह मुलाकात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा और उत्साह का स्रोत बनी है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे पार्टी को मजबूत करने और जनता के हित में संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। और पढ़ें