Meerut News : मेरठ में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए तीन परीक्षार्थी गिरफ्तार

मेरठ में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए तीन परीक्षार्थी गिरफ्तार
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Aug 30, 2024 18:12

तीनों अभ्यर्थियों की जन्मतिथि, आधार कार्ड़ व मार्कशीट से भिन्न पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Aug 30, 2024 18:12

Short Highlights
  • थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किए फर्जी परीक्षार्थी 
  • फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे के स्थान पर देने आए थे परीक्षा 
  • मेरठ के बीएवी इंटर कालेज में पहली पाली में पकड़े गए आरोपी 
Meerut News : "उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा" के अन्तर्गत आज थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित बीएवी इण्टर कालेज सुभाष बाजार में फर्जी तरीके से परीक्षा देने आए तीन परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बीएवी कालेज में प्रथम पाली में अभ्यर्थियों के कालेज परिसर में चेकिंग के दौरान निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा केन्द्र प्रभारी पुलिस बीएवी इन्टर कालेज सुभाष बाजार मेरठ हाल तैनाती अपराध शाखा मेरठ व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमित चौधरी द्वारा सदिंग्धता के आधार पर अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार पुत्र दारा सिंह निवासी ग्राम पसियापुरा थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद, रणवीर सिंह पुत्र कालू सिंह निवासी ग्राम युसूफा थाना सिवाल कलां जनपद बिजनौर और परवेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम जमालपुर बंगर सैदपुरी मेहिचन्द थाना नगीना जनपद बिजनौर के आधार कार्ड एवं हाईस्कूल मार्कशीट को चेक कर तीनों अभ्यर्थियों की जन्मतिथि का मिलान किया गया।

जन्मतिथि, आधार कार्ड़ व मार्कशीट से भिन्नता मिली
तीनों अभ्यर्थियों की जन्मतिथि, आधार कार्ड़ व मार्कशीट से भिन्न पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीनों अभ्यार्थियों की गिरफ्तारी बताते हुए मौके से पुलिस हिरासत में लिया गया। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें