Railway News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 25 नवंबर तक ट्रेनों में आरक्षण फुल, तत्काल में भी टिकट नहीं

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 25 नवंबर तक ट्रेनों में आरक्षण फुल, तत्काल में भी टिकट नहीं
UPT | नौकरी पर लौटने के लिए ट्रेन में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर यात्रीगण।

Nov 05, 2024 10:05

नौचंदी एक्सप्रेस में स्लीपर में 100 वेटिंग और थर्ड एसी में 50 वेटिंग चल रही है। देहरादून बांद्रा सुपरफास्ट में स्लीपर में 70 और थर्ड एसी में 58 प्रतीक्षा सूची है। कोच्चुवेली एक्सप्रेस में स्लीपर में 120 और थर्ड एसी में 20 वेटिंग

Nov 05, 2024 10:05

Short Highlights
  • दिवाली की छुटटी के बाद नौकरी पर लौटना मुश्किल
  • लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर मारामारी
  • त्योहार के बाद अब काम पर लौटने को लेकर जद्दोजहद 
Railway News : दिवाली के बाद अब नौकरी पर लौटने के लिए ट्रेन में सीट को लेकर मारामारी है। ट्रेन में आरक्षण फुल हो गया है। तत्काल में भी टिकट नहीं मिल रही है। ऐसे में त्योहार के बाद अपनी नौकरी और काम पर लौटने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी ट्रेनों के आरक्षण पूरी तरह से फुल है। मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई आदि लंबी दूरी की तमाम ट्रेनों में 25 नवंबर तक रिजर्वेशन नहीं है। तत्काल में भी टिकट नहीं मिल रही है। योगा एक्सप्रेस, ब्रांदा एक्सप्रेस, देहरादून सुपर फास्ट, स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ में स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 150 से ऊपर पहुंच गई है। जिन्होंने पहले से भी टिकट आरक्षित कर रखे हैं, उन्हें भी भीड़ के साथ लौटना पड़ रहा है।

तमाम ट्रेन फुल होकर चल रही 
मेरठ से होकर गुजरने वाली तमाम ट्रेन फुल होकर चल रही है। पहले से ही आरक्षित यात्रियों के अलावा सामान्य श्रेणी की बोगियां भी यात्रियों से खचाखच चल रही है। रेलवे की ओर से दिवाली स्पेशल केवल दो ही ट्रेन चलाई। छठ पर्व स्पेशल ट्रेन मेरठ से होकर नहीं गुजरी।

स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस की प्रतीक्षा सूची 150 के पार
अमृतसर से मुंबई के बीच चलने वाली स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस में तृतीय श्रेणी एसी में प्रतीक्षा सूची 55 तक और स्लीपर श्रेणी में सूची 150 तक पहुंच गई है। देहरादून-ब्रांदा एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 70 और स्लीपर श्रेणी में 168 तक वेटिंग चल रही है। ऋषिकेश से अहमदाबाद तक चलने वाली योगा एक्सप्रेस में स्लीपर में 136 और थर्ड एसी में 80 तक वेटिंग है।

नौचंदी एक्सप्रेस में स्लीपर में 100 वेटिंग और थर्ड एसी में 50 वेटिंग
नौचंदी एक्सप्रेस में स्लीपर में 100 वेटिंग और थर्ड एसी में 50 वेटिंग चल रही है। देहरादून बांद्रा सुपरफास्ट में स्लीपर में 70 और थर्ड एसी में 58 प्रतीक्षा सूची है। कोच्चुवेली एक्सप्रेस में स्लीपर में 120 और थर्ड एसी में 20 वेटिंग चल रही है। लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हरिद्वार सुपर फास्ट में थर्ड एसी में 55 और द्वितीय श्रेणी एसी में 25 वेटिंग है। सूबेदारगंज प्रयागराज एक्सप्रेस में स्लीपर में 50 वेटिंग चल रही है। इन सभी ट्रेनों में 25 नवंबर के बाद ही टिकट उपलब्ध है। मेरठ से प्रयागराज चलने वाली संगम एक्सप्रेस में सीट उपलब्ध है।

Also Read

फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

22 Nov 2024 09:14 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से फर्जी आईपीएस अनिल कटियाल मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस आयुक्त ने भी उसे वरिष्ठ अधिकारी समझकर सम्मान दिया। जब वह जाने लगा तो उसने पुलिस आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। इसके बाद उनको शक हो गया। और पढ़ें