गणतंत्र दिवस :  पश्चिम यूपी के सभी जिलों में फहराया तिरंगा, मौसम ने दोगुना किया उत्साह 

पश्चिम यूपी के सभी जिलों में फहराया तिरंगा, मौसम ने दोगुना किया उत्साह 
Uttar Pradesh Times | Symbolic

Jan 26, 2024 16:34

देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मेरठ सहित पूरे पश्चिम यूपी के सभी जिलों में तिरंगा फहराया गया। जिले की पुलिस लाइनों में परेड हुई...

Jan 26, 2024 16:34

Meerut News : देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मेरठ सहित पूरे पश्चिम यूपी के सभी जिलों में तिरंगा फहराया गया। जिले की पुलिस लाइनों में परेड हुई।  चारों तरफ गणतंत्र दिवस की धूम है। पिछले कई दिनों से खराब चल रहे मौसम ने भी 26 जनवरी पर लोगों का साथ दिया, इससे गणतंत्र दिवस का उत्साह दुगना हो गया। पश्चिम यूपी के पहले जिले सहारनपुर में कोहरे के बीच जिलाधिकारी ने झंडारोहण किया। बिजनौर में पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की परेड हुई। मेरइ में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह स्कूलों और डीएम कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। 

मेरठ पुलिस लाइन में कार्यक्रम 
मेरठ पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ तथा नागरिक सुरक्षा विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब हमारे देश की सभी सीमाएं सुरक्षित है। वाह्य के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा मजबूत है। उन्होने कहा कि भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास की भावना के साथ कार्य कर रही है। मंत्री जी द्वारा परेड की सलामी ली गई। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए 
इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा परेड कमांडर एवं अन्य पुलिस कर्मियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की अध्यापक,अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई।  

इस अवसर पर महापौर हरिकांत आहलुवालिया, मा0 एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0, आईजी0 नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नुपूर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also Read

अरबों के घोटाले में आरोपी फिर नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय, बीमारी का हवाला देकर मांगा चार हफ्ते का समय

6 Oct 2024 03:21 PM

गौतमबुद्ध नगर Retired IAS Mohinder Singh : अरबों के घोटाले में आरोपी फिर नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय, बीमारी का हवाला देकर मांगा चार हफ्ते का समय

शारदा एक्सपोर्ट और हैसिंडा प्रोजेक्ट्स कंपनी में अरबों रुपये के घोटाले के मामले में आरोपी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मोहिन्दर सिंह एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए। और पढ़ें