केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्यमंत्री शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चन्द्र बोस ओडिटोरियम में आयोजित जनशिक्षण संस्थान की जोनल कान्फ्रेन्स को संबोधित किया।
Meerut News : जयंत चौधरी बोले-दुनिया के आर्थिक स्ट्रक्चर में तेजी से परिवर्तन हो रहा, हमें अपने आपको तैयार करना होगा
Jul 12, 2024 02:25
Jul 12, 2024 02:25
- गरीब क्षेत्र के लाभ के लिए बनाई गई जन शिक्षण संस्थान
- नौजवानो में जीवनपर्यन्त सीखने की सोच करनी होगी विकसित
- युवाओं को नौकरी करने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनायेंगे
नौजवानो में जीवनपर्यन्त सीखने की सोच विकसित करनी होगी
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के आर्थिक स्ट्रक्चर में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक सामने आ रही है। उन्होने कहा कि इसके लिए हमें अपने आपको तैयार करना होगा तथा अपने नौजवानो में जीवनपर्यन्त सीखने की सोच विकसित करनी होगी। जन शिक्षण संस्थान गरीब क्षेत्र के लाभ के लिए बनाई गई है। जन शिक्षण संस्थान से अनेक संस्थाएं जुडी हुई है। पीएम कौशल विकास योजना इस मंत्रालय से जुडी सबसे बडी स्कीम है। उन्होंने सभागार में उपस्थित जनों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
प्रधानमंत्री का सबसे बडा संकल्प कौशल विकास के लिए
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उप्र कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का सबसे बडा संकल्प कौशल विकास के लिए है। उनका विचार है कि स्किल देश के विकास की रीढ है। इसके बिना देश आगे नहीं बढ सकता। उन्होंने कहा कि स्किल हम सबके जीवन में आवश्यक है। हमे किसी क्षेत्र में स्किल्ड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को प्रशिक्षण देंगे उन्हें नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनायेंगे। इस अवसर पर विभिन्न जनपदों से आये लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किये गये।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डॉ. सोमेन्द्र तोमर, सांसद बागपत डॉ. राजकुमार सांगवान, सांसद बिजनौर चंदन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, कुलपति संगीता शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जन शिक्षण संस्थान के सदस्य, लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें